Gorakhpur News: यूपी के कई शहरों में रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है. गोरखपुर (Gorakhpur) में भोर से हो रही बूंदाबांदी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि कोहरा छटने से मौसम साफ हो गया है. दोपहर बाद गलन बढ़ने की आशंका है. बीते कुछ दिनों से सुबह कोहरा होने की वजह से सुबह की विजिबिलिटी कम रही है. किसानों और गेहूं की फसल को इस बूंदाबांदी से फायदा होगा. लेकिन गरीबों की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
गोरखपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भोर से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ने करवट ले ली है. सुबह जहां लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं. तो वहीं दोपहर बाद गलन भी बढ़ सकती है. हालांकि सुबह का कोहरा छट जाने से राहगीरों की मुश्किलें कम हो गई हैं.
बारिश की वजह से बढ़ी ठंडक
गोरखपुर के रहने वाले सुबोध कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से ठंड बढ़ने से गरीबों को मुश्किल होगी. वहीं किसानों को इसका फायदा मिलेगा. रामकरण ने बताया कि बूंदाबांदी से किसानों को फायदा होगा. मौसम में ठंडक बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. जयवीर ने बताया कि बारिश की वजह से कोहरा साफ हो गया है. इससे किसानों को फायदा होगा. लेकिन ठंड बढ़ जाएगी.
लक्ष्मण बताते हैं कि बूंदाबांदी से ठंड और गलन बढ़ गई है. शरीर को ढकने के साथ आग जलाकर खुद को बचा रहे हैं. विवेक बताते हैं कि भोर से बारिश होने से ठंड बढ़ जाएगी. दिसंबर का महीने में बारिश पहली बार हुई है. ठिठुरन और गलन बढ़ गई है. संजय गुप्ता कहते हैं कि बारिश से आसमान साफ हो गया है. कोहरा छट जाएगा. लेकिन ठंड बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:-