Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 950 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, रवि किशन बोले- 'विकास की गंगा बह रही'
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में 10 साल पहले क्या था. बिजली नहीं आती थी. रोज हत्याएं होती थी. निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था. आज गोरखपुर में बिजली, सड़क और विकास दिखाई देता है.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के पहले यूपी में कुछ नहीं रहा है. पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के बारे में कुछ भी नहीं सोचा. विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता रहा है. गुंडों-माफियाओं का राज रहा है. गोरखपुर भी विकास के मामले में काफी पिछड़ा रहा है. यूपी में विकास के मॉडल के रूप में गोरखपुर से बेहतर उदाहरण नहीं है.
गोरखपुर में यूपी के अलावा बिहार का भी बड़ा तबका आना चाहता है. यहां बीजेपी की सरकार के पहले बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरसते रहे हैं. प्रबुद्धजनों को बीजेपी का साथ देकर देश, प्रदेश और नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार को स्थापित करना होगा. विकास और सुशासन को आगे बढ़ाना प्रबुद्धजनों के हाथ में है.
निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को किया संबोधित
गोरखपुर के रामगढ़ताल के समक्ष स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निकाय प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक 6 लेन शहर के पहले फ्लाईओवर का शुभारंभ किया. उन्होंने गोरखपुर के लोगों को 950 करोड़ रुपए की सौगात दी. उन्होंने कहा कि यूपी तेजी से देश की अर्थव्यवस्था में नंबर 1 बनने के लिए तेजी से अग्रसर हो रहा है.
सीएम ने कहा कि इस प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. गोरखपुर इसके लिए सबसे बड़ा उदाहरण है. गोरखपुर में 10 साल पहले क्या था. बिजली नहीं आती थी. रोज हत्याएं होती थी. निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था. आज गोरखपुर में बिजली, सड़क और विकास दिखाई देता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में 1990 में बंद खाद कारखाना शुरू हो चुका है. 105 फीसदी की दर से उत्पादन हो रहा है. पीएम मोदी ने उर्वरक की कमी को पूरा करने के लिए बंद हो चुके खाद कारखानों को शुरू किया. एम्स, चार-चार यूनिवर्सिटी, बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा मिल रही है. नेपाल से लेकर लखनऊ-वाराणसी और महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. किसी ने सोचा था कि गोरखपुर शहर में 4 लेन की कनेक्टिविटी के साथ 6 लेन का फ्लाईओवर बनेगा? ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक सिक्स लेन फ्लाईओवर बनेगा.
नमानि गंगे योजना के तहत हो रही सफाई
सीएम योगी ने कहा कि नमानि गंगे योजना के तहत नदियों की सफाई हो रही है. रामगढ़ताल में तमिल भाषा के निर्देशक और निर्माता शूटिंग हो रही है. बिजली की व्यापक सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 हजार, रेहड़ी लगाने वालों को लोन मिला है. गोरखपुर में व्याप्त जल जमाव के उपाय किये गए हैं. नए निकाय बनाए गए हैं. वहां रोजगार के अवसर भी सुलभ कराए जा रहे हैं. अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा. जो उत्साह आज आप लोगों ने दिखाया है. अपने जनपद, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही एक लाख युवाओं को रोजगार का लक्ष्य रखा है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि गोरखपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, रोजगार के क्षेत्र में विकसित करें. इसके लिए वे लोगों के बीच आए हैं. विकास का ये क्रम बढ़ता रहे. विकास ही हमें आगे बढ़ाने के साथ हमारी पीढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करेगा. प्रदेश सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. 950 करोड़ के विकास की योजनाओं का शिलान्यास इसी का परिणाम है. प्रबुद्ध वर्ग नहीं होता तो विकास के पथ पर हम अग्रसर नहीं हो पाते. लेकिन हमें अब इससे आगे बढ़कर एक नया मॉडल के रूप में हर क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा.
सीएम ने कहा कि यूपी के साथ बिहार का एक बड़ा वर्ग गोरखपुर की ओर देख रहा है. हर वर्ग के लोगों अधिवक्ता, अन्नदाता किसान, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी, उद्यमी सभी मिलकर हम सभी का योगदान होगा. देवरिया मार्ग को 4 लेन, रुस्तमपुर फ्लाईओवर, ट्रांसपोर्टनगर-पैडलेगंज 6 लेन बनेगा. 4 बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया गया है. 540 करोड़ की अलग से विकास का फंड अलग से दिया है. नगर निकाय के लोगों को सड़क और शुद्ध पेयजल की पूर्ति होगी. विकास और सुशासन की सरकार को इसी तरह आगे बढ़ाएं.
निकाय चुनाव में बीजेपी का साथ दें- रवि किशन
इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि वे बिहार में उपचुनाव में सभा करने गए थे. वहां के लोगों ने बताया कि वहां रोज हत्याएं हो रही हैं. अपराध चरम पर है. वहां के लोग यूपी में आकर बसना चाहते हैं. पहले यूपी और गोरखपुर में रोज हत्याएं होती रही हैं. बीजेपी की सरकार आने के बाद से चारों ओर विकास हो रहा है. गोरखपुर में रामगढ़ताल के किनारे ये सभा हो रही है. इस झील के किनारे शूटिंग हो रही है. यहां के कलाकारों को अवसर मिल रहा है. रीजनल फिल्म सिटी 100 एकड़ में बनने जा रही है. गोरखपुर में इन्वेस्टर्स आना चाहते हैं. पहले लोग यूपी और गोरखपुर में निवेश के लिए आने से डरते रहे हैं.
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज हर बड़ा उद्यमी देश और विदेश से यूपी में इन्वेस्ट करना चाहता है. बीजेपी की सरकार में माफिया राज का खात्मा हुआ है. इसके साथ ही गोरखपुर और यूपी में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजनों से वे अपील करते हैं कि निकाय चुनाव में बीजेपी का साथ दें, जिससे हर वार्ड और मोहल्ले में विकास की गंगा बह सके. इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डा. धर्मेन्द्र सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल ने भी जनसभा में आए लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें:-