Gorakhpur News: देश जब आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ था. वहीं यूपी के गोरखपुर में 14 अगस्त की शाम ताबडतोड़ गोलियों से युवक को मौत की नींद सुला दिया. लेकिन मौत के पहले दी गई गवाही से जहां हत्यारों की पहचान हो सकी तो वहीं आने वाले नगर पंचायत चुनाव की रंजिश के अभी से शुरू हुए खूनी खेल की शुरुआत भी हो गई. नगर पंचायत चुनाव को लेकर की गई इस हत्या का किसी को विश्वास भी नहीं हुआ. लेकिन मौत के पहले वीडियो में जिन लोगों का मृतक ने नाम लिया, उसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सामने आ गया इस खूनी खेल का सच.
क्या है पूरा मामला?
पूरा देश 14 अगस्त की शाम को आजादी का उत्सव मना रहा था. इसी शाम 7 बजे गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के पनिका गांव के पास गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद सन्नाटा पसर गया. सहजनवां के पनिका गांव के रहने वाले 34 वर्षीय धीरज मुनि पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय को बदमाशों ने गोली मार दी. वे डुमरी गांव से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनके दो दोस्त भी साथ में थे. उन्होंने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. सीने और पेट में गोली लगने की वजह से खून अधिक बह गया. लेकिन इसके पहले ही उन्होंने एक वीडियो में हत्यारों का नाम उजागर कर दिया. इसके बाद वे ऑक्सीजन की मांग करते हुए बेसुध हो गए.
मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने धीरज को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन इसके पहले ही उनकी मौत हो गई. धीरज की भाभी पूजा पाण्डेय (बड़े पिता की बहू) पनिका गांव की प्रधान हैं. उनके पति और धीरज के भाई (बड़े पिता के बेटे) प्रधान पति विनोद पाण्डेय भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारों का नाम पुलिस को पता चल गया. इसके बाद छह टीमों का गठन किया गया. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई. मृतक के बड़े भाई विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि डुमरी से पनिका गांव आने के रास्ते पर वाहन का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बताया कि डुमरी गांव के सत्येन्द्र राज उर्फ झीनक, प्रभाकर राज उर्फ नीतू और हर्षवर्धन राज के साथ इन तीनों के पिता सर्वजीत राज पुत्र महादेव शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन राज और उनके पिता सर्वजीत राज के ललकारने पर सत्येन्द्र राज और प्रभाकर राज ने फायर करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें हत्या की वजह का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक कलह नहीं रहा है. मृतक धीरज पाण्डेय उर्फ गुड्डू भाभी यानी विनोद की पत्नी के काम में सहयोग करते रहे हैं.
15 माह पहले हुई थी शादी
गोरखपुर के सहजनवां के पनिका गांव की प्रधान पूजा पाण्डेय को देवर की मौत का गम खल रहा है. वे कहती हैं कि वे प्रधान होकर भी उनकी रक्षा नहीं कर सकीं. वे सिस्टम और आरोपियों को कोसते हुए कहती हैं कि आखिर उनकी पत्नी कहां जाएगी. आखिर हत्यारे कब तक पकड़े जाएंगे. वहीं मृतक की पत्नी अंजनी पाण्डेय सात माह की गर्भवती हैं. रो-रोकर उनकी आंखों के आंसू तक सूख गए हैं. वे कहती हैं कि उनके पति बहुत अच्छे रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि उनकी हत्या क्यों की गई है. वे अब कहां और किसके सहारे जिंदगी गुजारेंगी. धीरज की 15 माह पहले ही शादी हुई थी. लेकिन उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी बेसहारा हो गई हैं.
इस मामले में गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि रविवार की शाम सहजनवां के पनिका गांव के धीरज मुनि पाण्डेय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सहजनवां के डुमरी गांव के रहने वाले डा. प्रभाकर वर्धन राज को सहजनवां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अन्य आरोपी सत्येंद्र राज, हर्षवर्धन राज और सर्वजीत की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक का आरोपियों के पट्टीदार विकास राज के यहां उठना-बैठना रहा है. घघसरा नगर पंचायत बनने के बाद से आगामी चुनाव को लेकर विकास राज तैयारी कर रहा है. आरोपियों का परिवार भी चुनाव लड़ने की तैयार कर रहा है. इसी रंजिशवश हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें:-