रवि किशन के खिलाफ पर्चा खारिज होने पर नाराज हुए अर्थी बाबा, अब जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
UP News: गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से नामांकन खारिज होने से अर्थी बाबा नाराज हो गए है. अर्थी बाबा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की ठान चुके है. वे वहां पर अर्थी भी लेकर बैठेंगे.
Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से पर्चा खारिज होने के बाद राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा नाराज हो गए है. उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा है कि वे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की ठान चुके हैं. उन्होंने कहा है कि वे जंतर-मंतर पर अर्थी को मंच के रूप में उपयोग करके उसके ऊपर बैठकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दिल्ली में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. वे चाहते हैं कि देश का पीएम भी कोई भंते ही बने. जो देश का विकास करे.
गोरखपुर में नामांकन पूरा होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर/डीएम कृष्णा करुणेश और बांसगांव के रिटर्निंग ऑफिसर उपाध्यक्ष आनंद वर्धन की निगरानी में जांच हुई. इस दौरान गोरखपुर में 19 और बांसगांव में तीन नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए. निर्दलीय उम्मीदवार राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का भी नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. बाबा ने कहा कि उन्हें अभी तक टिकट रद्द होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
'नामांकन पत्र ऑनलाइन दाखिल हो'
अर्थी बाबा ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नामांकन दाखिल करने के समय उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से नियमों के बारे में पूछा और उन्होंने कहा कि सभी काम ठीक से भरे जाने चाहिए. उन्होंने उनके निर्देशों का पालन किया. फिर भी उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने को ऑनलाइन किया जाना चाहिए. क्योंकि वर्तमान प्रक्रिया बहुत कठिन है.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे अर्थी बाबा
अर्थी बाबा ने कहा कि वे गोरखपुर सदर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे थे. उनका पर्चा खारिज कर दिया गया. वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठने जा रहे हैं. वे वहां पर चिता लगाएंगे. उसके दोनों ओर अपनी अर्थी को रखेंगे. एक अर्थी बेरोजगारी की होगी. दूसरी अर्थी शिक्षा और स्वास्थ्य की होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी की अर्थी निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि देश के भ्रष्ट नेता सदन में जाकर अपने स्कूल-कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए रुपए फूंक रहे हैं. वे देश का विकास करने की बजाय परिवारवाद की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें: राजीव और मुलायम के बताए रास्ते पर चलेंगे राहुल और अखिलेश, अमेठी में करेंगे ये खास काम