गोरखपुर: हरितालिका तीज के मौके पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत
गोरखपुर में हरितालिका तीज के मौके पर सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा है. मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
![गोरखपुर: हरितालिका तीज के मौके पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत Gorakhpur on haritalika teej for the long life of the husband married women fasted ANN गोरखपुर: हरितालिका तीज के मौके पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22031208/gikk.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुरः हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा. गोरखपुर के शहर में भी महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत किया. मान्यता है कि हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. माता पार्वती ने शंकर भगवान को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. मान्यता है कि माता पार्वती के इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और इस दिन पार्वती जी की अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के बेतियाहाता के हनुमान मंदिर में व्रती महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में पूजा करने सुहाग के सारे सामान और फलों के साथ पहुंची संगीता ने बताया कि वे पहली बार ये व्रत कर रही हैं. उनकी दो माह पहले शादी हुई है. उन्होंने बताया कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर व्रत किया था. यही वजह है कि महिलाएं निर्जला व्रत कर पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं. पूर्वी यूपी में इस व्रत का खास महत्व है.
सात साल से पति के दीर्घायु के लिए व्रत कर रहीं प्रियंका सिंह कहती हैं कि विधि-विधान से एक सप्ताह से इस व्रत की तैयारी करते हैं. पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत किया जाता है. उन्होंने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि इस व्रत में (डलिया जिसमें सुहाग का सारा सामान और सामर्थ्य के अनुसार फल) छूने की परम्परा है. महिलाएं डाल छूकर अर्पित करती हैं. गुजिया और पंजीरी बनाने का भी खासा महत्व है.
हरितालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है. हरतालिका तीज को कई जगहों पर तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ये व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है. हरितालिका तीज हरियाली और कजरी तीज के बाद मनाई जाती है. हरतालिका तीज व्रत में जल ग्रहण नहीं किया जाता है. अगले दिन सुबह पूजा के बाद जल पीकर व्रत खोलने का विधान है.
हरतालिका तीज व्रत एक बार शुरू करने पर फिर इसे छोड़ा नहीं जाता है. हर साल इस व्रत को पूरे विधि-विधान से करना चाहिए. हरतालिका तीज व्रत के दिन रात्रि जागरण किया जाता है. रात भर जागकर भजन-कीर्तन करना चाहिए. हरतालिका तीज की पूजा सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में की जाती है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की बालू, रेत और काली मिट्टी की प्रतिमा हाथों से बनाई जाती है.
पूजा स्थल को फूलों से सजाकर एक चौकी रखकर उस पर केले के पत्ते बिछाएं और भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया जाता है. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन होता है. हरतालिका तीज की पूजा में शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है. बाद में यह सामग्री किसी ब्राह्मण को दान किया जाता है. तीज की कथा सुनने के बाद रात्रि जागरण किया जाता है. आरती के बाद सुबह माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाया जाता है और उसके बाद हलवे का भोग लगाकर व्रत खोला जाता है.
हरितालिका तीज पर माता पार्वती और भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना के लिए ये व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. माता पार्वती ने शंकर भगवान को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया. माता पार्वती के इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और पार्वती जी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से अच्छे पति की कामना और पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है.
SSR Death Case: महाराष्ट्र के मंत्री का बयान, 'गुप्तेश्वर पांडे बिहार के अगले गृहमंत्री होंगे'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)