Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर में ऑनलाइन सट्टा और गेम्‍स के नाम पर घर की मेड के नाम से खाता खोलकर करोड़ों का लेन-देन करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपी भोले भाले जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बनाकर उनका आधार और पैन कार्ड के साथ फोटो और अन्य डॉक्यूमेंट सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लेते रहे हैं. इसके बाद उन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा और गेम्स खिलवाने के दौरान होने वाले लेनदेन की जालसाजी के लिए करते रहे हैं.


आरोपियों ने इसके लिए उनके घर में काम करने वाली मेड को भी नहीं छोड़ा और अपना शिकार बना लिया. बैंक से इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपियों द्वारा जान-माल की धमकी देने के बाद पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.


एसएसपी ने घटना का किया खुलासा
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बताया कि वो आरोपी संजय चौरसिया के घर पर काम करती रही है. उसे और उसके परिवार वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ व अनुदान दिलाने के नाम पर आरोपी संजय चौरसिया उपरोक्त द्वारा मेडिकल रोड स्थित इण्ड्सइण्ड बैंक में खाता खुलवाया गया.


जब आवेदक ने मेडिकल रोड स्थित इण्ड्सइण्ड बैंक में अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त की, तो पता चला कि उसके और परिजनों के खाते से करोड़ों रुपए का लेनदेन हो रहा है.इसके बारे में उसे कुछ जानकारी नहीं थी. जब पीड़िता ने आरोपी संजय चौरसिया से बैंक खाते के सम्बन्ध में पूछा, तो उसने उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया.


आरोपियों ने पैसे लेन-देन की बात कबूली
इस मामले में पीड़िता द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद संजय चौरसिया और अजय ठाकुर को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर लालच देकर बैंक खाता खुलवा कर उसका इस्तेमाल अवैध रुप से संचालित ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले मोबाइल एप में पैसे का लेन-देन में करते हैं. अभियुक्तों द्वारा कई सारे म्यूचुअल बैंक खाते खुलवा कर गेमिंग पोर्टल के माध्यम से पैसे का लेन-देन करने की बात कबूल की है.


आनलाइन सट्टे का होता था संचालन
आरोपी रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा गेमिंग पोर्टल के माध्‍यम से अवैध रुप से संचालित ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लाइव कसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल गेम, ऑनलाइन तीन पत्ती, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल व अन्य स्पोर्ट्स का संचालन करते हैं. इसमें लोगों के द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेला जाता हैं. आरोपियों ने रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पोर्टल से reddyanna, play247, 11xplay, skyexchange, sky247 का पैनल खरीदा था. इसका वो आनलाइन संचालन किया करते थे.


 आरोपियों के पास से कई समान बरामद
भोले भाले लोगों के ऐसे बैंक खाते जिनको खाता धारकों को बहला फुसला कर धोखाधड़ी से खुलवाया जाता है और उनकी जानकारी के बिना प्रतिरूपण कर उन खातों का इस्तेमाल जालसाजों द्वारा पैसो के लेनदेन में किया जाता है, आरोपी ने इसका इस्तेमाल करने की बात कबूल की है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग बैंक की 5 चेकबुक, 10 अदद मोबाइल, 07 अदद लैपटॉप और 11 लाख 3 हजार रुपए नकद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया है.


ये भी पढ़ें: Badaun Double Murder News: बदायूं हत्याकांड में मायावती ने दी प्रतिक्रिया, BJP और सपा को घेरा