(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur Crime News: शराब के नशे में धुत प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी-बेटे को कार से रौंदा, बेटे की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Gorakhpur Murder: उसने गुस्से में पत्नी मंजू को कुचलने के लिए कार दौड़ा दी. 26 वर्षीय बेटा मां को बचाने दौड़ पड़ा. शराब के नशे में चौथी ने बेटे और पत्नी को कुचल दिया. बेटे की मौके पर मौत हो गई.
Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में शराब के नशे में धुत प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी और बेटे को कार से रौंद दिया. दिल दहला देने वाली वारदात में बेटे की मौत हो गई, तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में भर्ती कराया है. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पत्नी से हुआ था विवाद
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवार गांव का रहने वाला चौथी गुप्ता प्रापर्टी डीलर का काम करता है. बुधवार की रात करीब 12 बजे चौथी शराब पीकर घर आया और पत्नी मंजू देवी से किसी बात पर विवाद करने लगा. कुछ ही देर में बात बढ़ते हुए मामले ने तूल पकड़ा, तो परिवार के लोग सड़क पर आ गए. तू-तू, मैं-मैं के बीच चौथी ने कार उठाई और ये कहते हुए जाने लगा कि वो पत्नी मंजू को मार देगा और खुद भी आत्महत्या कर लेगा.
UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA
मां को बचाने गया बेटा
रात 12.30 बजे शराब के नशे में कार लेकर जाने के दौरान चौथी के परिवार के लोग उसे रोकने लगे. इतने पर चौथी ने गुस्से में कार स्टार्ट की और अपनी पत्नी मंजू को कार से कुचलने के लिए कार दौड़ा दी. यह देख 26 वर्षीय बेटा महावीर मां को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. शराब के नशे में चौथी ने बेटे और पत्नी को तेज रफ्तार कार से कुचल दिया. हादसे में 26 वर्षीय महावीर की मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी की हालत गंभीर
घटना के बाद चौथी कार लेकर भाग गया. घर में मौजूद उसकी बेटी कंचन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मंजू देवी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर है. एसपी नॉर्थ ने बताया कि बेटी कंचन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि, पिपराइच थानाक्षेत्र के बेलवार में एक युवक ने पत्नी और बेटे को कार से कुचल दिया. इस घटना में बेटे की मौत हो गई. पत्नी को बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पिपराइच के बेलवार निवासी कंचन गुप्ता की सूचना पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.