Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव के पहले कई जगह उलटफेर देखने को मिल रहा है. बिहार की तर्ज पर गोरखपुर में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां सपा नेता विश्वजीत समेत 14 पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. सपा नेताओं के इस फैसले से लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. सीएम योगी के क्षेत्र में अखिलेश यादव का चुनावी प्लान अब फेल भी हो सकता है.


सपा पार्षदों के बीजेपी में आने के बाद भाजपा के पार्षदों की संख्‍या 56 हो गई है. इन पार्षदों ने उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसमें एक सपा के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. इन पार्षदों का कहना है कि वे भाजपा के सबका साथ और सबका विकास की नीति से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. प्रदेश कार्यालय से बुलावा आने के बाद वे लखनऊ पहुंचे और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.  


विश्वजीत त्रिपाठी ने फोन पर ही भाजपा की सदस्यता की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ही देश और प्रदेश का असली विकास संभव है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले पार्षदों ने डबल इंजन की सरकार को पूर्ण रूप से समर्थन देने का वादा भी किया उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाएं और नीतियों से वह प्रभावित होकर भाजपा को मजबूती देने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करेंगे।


15 पार्षद हुए बीजेपी में शामिल
गोरखपुर के सपा समेत 15 पार्षदों के भाजपा में शामिल होने से सियासी गलियारे में भी हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया. मकर संक्रांति पर मंदिर में बैठक के बाद से ही इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उनके साथ उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. डबल इंजन की सरकार में वार्ड के विकास के लिए इन पार्षदों ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है. जिससे वार्ड की जनता की सेवा कर सके और विकास के पथ पर वार्ड को आगे बढ़ा सकें.  


नगर निगम में बीजेपी के अब 56 पार्षद 
समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता के सपा पार्षद विश्‍वजीत त्रिपाठी सोनू और निर्दलीय पार्षद सौरभ विश्वकर्मा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा निर्दलीय पार्षद समद गुफरान साजू, अरविंद, रीता, सतीश चंद, सरिता यादव, मीना देवी, छोटेलाल, दिनेश उर्फ शालू, जयंत कुमार, बबलू गुप्ता उर्फ छट्टी लाल, भोला निषाद, माया देवी, समीना (बसपा) शामिल रहे. इसमें विश्वजीत त्रिपाठी सपा से कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. अब कार्यकारिणी में भाजपा के दस पार्षद हो जायेंगे. ऐसे में अब भाजपा के 56 पार्षद नगर निगम में हो गए.


ये भी पढ़ें: Watch: सीएम योगी की विधानसभा में अपील, कहा- 'हमने तो केवल तीन जगह मांगी है लेकिन एक जिद है...'