UP News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के गीडा में देर रात प्लाई की फैक्ट्री में आग लग गई. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (Fire Doused) पाया गया. इस दौरान फायरकर्मियों ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर (Labourer Rescued) निकाला. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.
रात एक बजे लगी थी फैक्ट्री में आग
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 15 के-5 में ईस्टर्न डोर्स प्लाई की फैक्ट्री में बीती रात एक बजे आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गीडा और गोलघर ने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म समेत दमकल की कुल 7 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा. कड़ी मशक्कत के बाद रात 3 बजे तक आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में फंसे सभी मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.
UP लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से प्रयागराज पुलिस ने किया इनकार, सपा ने लगाए थे गंभीर आरोप
गोरखपुर के सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि फायरकर्मियों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. फायर कर्मियों के सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी मजदूरों को सुरक्षित बचाया गया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई. तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका गया जिससे फैक्ट्री जलने से बच गई. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें -