Election 2022: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही गोरखपुर में आचार संहिता लग गई है. इसका असर शहरी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है. चुनाव को देखते हुए आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. शहर के मुख्य मार्गों पर एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शहर की जनता को इस बात का विश्वास भी दिलाया है कि वो उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
बता दें कि गोरखपुर के कैण्ट क्षेत्र में सीओ कैण्ट श्यामदेव और एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट (डीएसपी) जे. सेनापति के नेतृत्व में कैण्ट सर्किल में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च कर एसएसबी के जवानों ने आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया. यूपी के गोरखपुर में छठें चरण में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं. तारीखों के ऐलान के बाद से ही आचार संहिता लगा दी गई है. ऐसे में शहर की सुरक्षा में पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया है.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसएसबी की कंपनियां कर रहीं फ्लैग मार्च
निर्वाचन आयोग ने गोरखपुर जनपद शहर के उत्तरी, दक्षिणी, नगर सर्किल के क्षेत्रों में एक-एक कंपनी एसएसबी के जवानों को भेजा है. जो एसएसबी के जवान जिला पुलिस की मदद से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे. क्षेत्राधिकारी कैंट व एसएसबी डीएसपी (असिस्टेंट कमांडेंट) जे. सेनापति के नेतृत्व में संयुक्त टीमें नौका विहार, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौक, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात चौराहा, काली मंदिर, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, मिरिंडा पेट्रोल पंप, देवरिया बाईपास चौक होते हुए रामगढ़ताल तक फ्लैग किया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षित मतदान का दिलाया भरोसा
गोरखपुर के क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव ने बताया कि एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च किया है. आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए निडर निर्भीक होकर 3 मार्च को बिना किसी रोक-टोक और भेदभाव के अपने योग्य मनपसंद उम्मीदवार को जिताने के लिए अपने अपने मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि किसी को किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है. कोई दबाव बनाने की कोशिश करता है, तो तत्काल अवगत कराएं. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाएगी. जिससे लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव ने कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है. ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उसे हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. वे लोगों से अपील करते हैं कि स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए बूथ पर अवश्य जाएं.
फ्लैग मार्च के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट जे. सेनापति, क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव, थाना प्रभारी कैंट शशि भूषण राय, थानाप्रभारी गीडा सुशील शुक्ला, एसएसआई कैन्ट मनीष यादव सहित एसएसबी के जवान और सिविल पुलिस-महिला पुलिस मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट