UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में आतंक का पर्याय बने पांच पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जब इन पशु तस्‍करों की घेराबंदी की, तो ये पुलिस पर पत्‍थरबाजी के साथ फायर करने लगे. लेकिन घेराबंदी कर चुकी पुलिस और एसओजी की टीम ने पांच पशु तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अन्‍य साथियों की पुलिस को तलाश है. हैरत की बात ये है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि गोरखपुर से चोरी किए गए गोवंश बिहार के पशु बाजार से होते हुए बंगाल और फिर बांग्‍लादेश में बेच दिए जाते हैं.


क्या बोले एसपी सिटी? 
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने पुलिस लाइन्‍स सभागार में घटना का खुलासा किया. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि 5 पशु तस्‍करों को एक जून की भोर में तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डोमिनगढ़ रेलवे लाइन के पास सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि पशु तस्‍करों के खिलाफ हफ्ते भर से सघन अभियान चलाया जा रहा है. तिवारीपुर थानाक्षेत्र के डोमिनगढ़ के पास पशु तस्‍करों की पिकप को घेराबंदी कर रोका गया. उन्‍होंने पुलिस पर पत्‍थरबाजी और फायरिंग करने लगे. पुलिस ने पांच पशु तस्‍करों को गिरफ्तार किया है.



Agra Crime News: मदरसे के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 


पुलिस टीम को मिलेगी पुरस्कार
इनकी पहचान गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर टोला दहला के रहने वाले विशाल निषाद और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुशीनगर के कुबेरस्‍थान थाना क्षेत्र के लक्ष्‍मीपुर कर्बला टोला के रहने वाले जुल्‍फकार आलम, हरदो के आमिर अली और सेवरही के मुश्‍‍तकिन अगरवा के साहिल के रूप में हुई है. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि गोरखपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. आपरेशन में शामिल कैण्‍ट, तिवारीपुर और एसओजी टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्‍कार दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि सप्‍ताह में दो से तीन बार वे यहां पर कुशीनगर से आते हैं.
 
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
एसपी ने बताया कि पशुओं को वे बिहार के माधोपुर नाम के पशु मंडी में बेच देते हैं. इसके बाद इन पशुओं को बंगाल के बाद बांग्लादेश बेच दिया जाता है. यूपी में इस तरह से पशुओं की तस्‍करी न होने पाए. इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इनके पास से तमंचा, पिकप जिस पर आगे और पीछे मजबूत बम्‍पर लगाया गया है. इसके अलावा बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है. इनमें से दो आरोपी माधोपुर बिहार के रहने वाले हैं. जो इनसे खरीदारी करते हैं.


इसके साथ ही गोरखपुर में इनकी मदद करने वाले कुछ आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर से पशु तस्‍करी के गोरखधंधे का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा. पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 11 पशु क्रूरता एक्ट और 307, 429 और 3/5 गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Rampur By-Election: रामपुर में नवाब काजिम अली खान के प्रतिनिधि ने लिया पर्चा, क्या कांग्रेस बनाएगी उम्मीदवार?