Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आपसी रंजिश में हत्या और घर में आग लगाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही फरार आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं. पिकलू ने रंजिशन अपने पड़ोसी रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर उसके घर में आग लगा दी थी.
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के अमटौरा गांव में रहने वाले रामधनी निषाद (55 वर्ष) का अपने पड़ोसी पिकलू (25 वर्ष) के साथ रास्ते को लेकर को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार दोपहर 3 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद पिकलू ने रामधनी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उसका रामधनी की पत्नी को गोली का छर्रा लगा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.
आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या
रामधनी की पत्नी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतक के बेटे ने पिकलू समेत पांच लोगों पर उसके पिता की हत्या का आरोप लगाया. उसने कहा कि हत्या के बाद भी दबंगों को मन नहीं भरा, जिसके बाद उन्होंने पीड़ित के घर में तोड़फोड़ की और घर के बाहर रखे सामान और छप्पर में आग लगा दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था.
इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले ही रामधनी का पिकलू से साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रामधनी ने उसकी पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया था. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत करा दिया. लेकिन, मंगलवार को दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा शुरू हो गया जो उसकी मौत के बाद खत्म हुआ.
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी तलाश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्य और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
किसान आंदोलन के बीच सीएम योगी हुए सख्त, समस्याओं के समाधान के लिए 5 सदस्य समिति का किया गठन