Gorakhpur Crime News: बैंक में जीवन भर की गाढ़ी कमाई को फिक्स करके दोगुना करने की चाहत रखने वाले सावधान हो जाएं. बैंक में जिसे मैनेजर समझकर आप बगैर जांच-पड़ताल के किसी अनजान की बातों और प्रलोभन में आकर रुपये देते हैं, तो जीवन भर की गाढ़ी कमाई उसे दे देते हैं तो आपके साथ धोखा (Fraud) हो सकता है. ऐसा ही एक मामला यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में सामने आया है. जहां तीन साल पहले एक शिक्षिका को झांसे में लेकर 10 हजार के इनामी ने 24.70 लाख रुपये का फ्रॉड किया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को तीन साल बाद गिरफ्तार किया है.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस ऑफिस में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खोराबार पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर नरकटिया का रहने वाला दयानंद गुप्ता नाम का युवक तीन साल से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं. उसने तीन साल पहले शिक्षिका उमा श्रीवास्तव नाम की महिला से खुद को पीएनबी का मैनेजर बताकर कई किश्त में 24.70 लाख रुपये का फ्रॉड किया और फिर फरार हो गया.
आरोपी पैसे लेकर देता रहा फर्जी रसीद
आरोपी ने महिला को बैंक का अच्छा कस्टमर बताकर महंगा मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद महिला ने कई किश्त में बैंक के बाहर ही उसे 24.70 लाख रुपये दे दिए. इसके बदले में आरोपी उसे फर्जी रसीद देता रहा. महिला को झांसे में लेने के लिए उसने राजन यादव और कौशल नाम के युवक को फर्जी कमीशन एजेंट बनाया. उन दोनों एजेंट के माध्यम से पहली बार महिला बैंक में ही मुलाकात की थी. इसके बाद महिला से बाहर ही अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कई किस्तों में रुपये लिए गए.
आरोपी ने महिला से 2020 में ये रकम ऐंठ ली और तीन साल पूरा होने पर एफडी मैच्योर होने पर जब वो शिक्षिका बैंक गईं, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम से बैंक में कोई एफडी नहीं की गई है. उन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट दिए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार क लिया है जबकि एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है. इनके बैंक खाते भी चेक किए जाएंगे. ये भी पता किया जाएगा कि इन लोगों ने कितने लोगों के साथ फ्रॉड किया है. इस तरह के मामले में गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा और संपत्ति सीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है मंदिर, देखें वीडियो