गोरखपुर: हाइवे पर लगातार हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस की नाक में दम करने वाले लुटेरों पर गोरखपुर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गोरखपुर की चौरीचौरा पुलिस ने हाइवे पर असलहे के बल पर लूट करने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी भागने में सफल हो गए. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.


दो साथी फरार 


गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में सीओ चौरीचौरा दिनेश सिंह ने घटना खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौरीचौरा पुलिस ने शातिर लुटेरे विवेक पासवान उर्फ सेठ को करमहा ढाला के पास देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. सीओ चौरीचौरा ने बताया कि उसके दो साथी विजय निषाद और श्रीराम अंधेरे का फायदा उठाकर ढाल पर उतरकर फरार हो गए.


एक किलो से अधिक गांजा किया बरामद


सीओ दिनेश सिंह ने बताया कि गश्‍त के दौरान तीन लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए. गश्‍ती पुलिस ने उन्‍हें चेक करने के लिए रोका. इस दौरान विवेक पासवान उर्फ सेठ के द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. पुलिस के दौड़ाने पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वो पकड़ा गया. मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की. जो चोरी की है. पुलिस ने उनके पास से एक किलो से अधिक गांजा, तमंचा-कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.


हाइवे लुटेरों का सक्रिय गिरोह


सीओ दिनेश सिंह ने बताया कि, पुलिस को इस घटना में कोई फायर नहीं करना पड़ा. पकड़ा गया बदमाश हाइवे का लुटेरा है. इनका एक सक्रिय गिरोह है. जिसमें विजय निषाद गैंग लीडर है. श्रीराम और विवेक हैं. ये सभी हाइवे के किनारे के रहने वाले हैं. जैसे ही इन्‍हें टारगेट मिलता है, ये उसके साथ घटना को अंजाम दे देते हैं. इसके अलावा ये हाइवे पर खड़े ट्रकों से ऑयल निकाल कर चोरी कर लेते हैं.


इसके साथ ही बैटरी चोरी कर लेना. लोड वाहनों से माल निकाल लेना. उन्‍होंने बताया कि तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. विवेक पासवान के खिलाफ 8 मुकदमें पंजीकृत हैं. विजय निषाद के खिलाफ 10 मुकदमें पंजीकृत हैं. श्रीराम के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज हैं. उन्‍होंने बताया कि इनके खिलाफ गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में भी मुकदमें दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें.


पीएफआई के दिल्ली स्थित ऑफिस से मिले संवेदनशील दस्तावेज व पेन ड्राइव, यूपी एसटीएफ ने की थी छापेमारी