लखनऊः उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस को काफी बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर तकरीबन 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इसके पास से असलहे के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे हैं.


दरअसल बीते साल 11 नंवबर को गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के सकरी ग्राम में ईंट-भट्टा पर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने रात के समय धावा बोलकर भट्टे पर मौजूद मजदूर और उनके परिवारों को बंधक बनाकर डकैती और छेड़खानी की थी. जिस मामले में पहले ही पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.


25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


वहीं शुक्रवार को गगहा पुलिस ने चंवरिया से कौड़ीराम बाईपास रोड पर मुठभेड़ के दौरान बलिया निवासी छोटक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 315 बोर का तमंचा जिंदा और कारतूस मिला है. मौके से दो आरोपी भागने में सफल हो गए हैं. जिनकी तलाश के लिए पुलिस की ओर से टीम बनाकर तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश सकरी ग्राम में ईंट-भट्टा पर हुई लुटपाट में शामिल था.


गोरखपुर के एसपी साउथ कार्यालय में एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि 'मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीन बदमाश कौड़ीराम की तरफ से आ रहे हैं. जो सकरी ग्राम में ईंट-भट्टा पर डकैती की घटना में शामिल है. मुखबिर की सूचना पर इन्हें चवरिया बुजुर्ग से कौड़ीराम बाईपास के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है.'


आरोपी के साथियों की तलाश जारी


एके सिंह के अनुसार 'इसके ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित रहा है. पकड़े गए बदमाश की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना के केसरुआ के रहने वाले छोटक के रूप में हुई है. इसके दो साथी वीरेन्‍द्र और टेंडर अभी भी फरार हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार करने वाली टीम में गगहा थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह उप निरीक्षक प्रधान यादव कांस्टेबल दीपू कुमार, कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल विजय यादव कांस्टेबल विनीत कुमार यादव शामिल रहे.'


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला


अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम