Gorakhpur News: मूंगफली के दानों से गेम खिलाकर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा
Gorakhpur Police: गोरखपुर के सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस गैंग ने गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के एक फर्नीचर व्यापारी को अपना शिकार बनाया है और उसके साथ ठगी को अंजाम दिया .
![Gorakhpur News: मूंगफली के दानों से गेम खिलाकर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा Gorakhpur Police Arrested 3 Accused after Used to cheat lakhs game with peanuts ANN Gorakhpur News: मूंगफली के दानों से गेम खिलाकर करते थे लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/04536c4544ed116c4b8ee66de012a5751679762291581448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में मूंगफली के दानों से गेम खिलाकर लाखों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने देवरिया के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने पहले भी व्यापारियों को धोखाधड़ी का शिकार बनाकर लाखों रुपए हड़पने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखाधड़ी से अर्जित रुपया और अन्य सामान बरामद किया है.
ये गिरोह खासकर व्यापारियों और दुकानदारों को पहले सामान खरीदने के बहाने अपने जाल में फंसाता रहा है. इसके बाद उनसे दोस्ती कर उन्हें विश्वास में लेकर धोखाधड़ी का शिकार बनाता रहा है. गोरखपुर के पुलिस लाइन्स सभागार में गोरखपुर के कैंट सर्किल के सर्किल ऑफिसर योगेन्द्र सिंह ने शनिवार को घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि व्यापारियों और दुकानदारों को अपने जाल में फंसाकर मूंगफली और अन्य गोटियों के माध्यम से गेम खिलाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र केग बड़हरा के भलुअनी गांव के रहने वाले मनोज दुबे, देवरिया के गौरीबाजार के धतुराखास टोला बडी ललिया के रहने वाले राधेश्याम सिंह, गोरखपुर के शाहपुर के कूड़ाघाट गायत्रीनगर के रहने वाले अमित कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने धोखाधड़ी कर लूटा गया 2.30 रुपए नकद, 7 फर्जी आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, श्रम विभाग का गेट पास, कार और बाइक बरामद किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस गैंग ने गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के एक फर्नीचर व्यापारी को अपना शिकार बनाया है. गैंग के एक सदस्य ने पीड़ित व्यापारी से मेलजोड़ बढ़ाने के बाद दोस्ती कर ली. इसके बाद फर्नीचर और बेड बनाने का ठेका देकर उसे होटल मालिक से मिलाने के नाम पर कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित अवंतिका होटल ले गए.
पीड़ित के होटल पहुंचने के बाद मालिक के इंतजार के दौरान कमरे में टाइम पास के लिए मूंगफली के सहारे जुआ खेलते हैं और ठगी करके उसे पहले 45 लाख रुपए जीतने की बात कहते हैं. इसके बाद लालच में आकर पीड़ित जुआ खेलने लगता है. इसके बाद उसे झांसे में लेकर 15 लाख रुपए हार जाने की बात बताकर डरा-धमकाकर 4 लाख रुपए ले लेते हैं. बाकी बचे 11 लाख रुपए के लिए जबरन रंगदारी मांगते हैं.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मूंगफली, चना, राजमा के 60 दाने के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करते हैं. वे एक, दो, तीन, चार की संख्या में इसे अलग-अलग जगहों पर रख देते हैं. इसी पर सामने वाले को दांव लगाना होता है. जो जुआ में दाव लगा रहा है, उसे वो जिस संख्या का चयन करता है, उसकी शेष बची मूंगफली के चार के गुणांक में हिस्सा लगता है. जाल में फंसा जो युवक दाव लगा रहा है, वही संख्या अंत में शेष बचती है और वो युवक संख्या पर लगाए गए पैसे हार जाता है. ये गेम गणित के फार्मूले पर आधारित है. इसमें सम और विषम संख्याओं के आधार पर जीत-हार का फैसला होता है.
गोरखपुर के सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर की कैंट पुलिस ने एक ऐसे गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके लाखों रुपए की धोखाधड़ी का शिकार बना लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य व्यापारियों को जाल में फंसाकर व्यापार करने का झांसा देते हैं. इसके बाद आरोपियों द्वारा व्यापार को होटल में बुलाकर दो से तीन की संख्या में मौजूद लोग उन्हें फर्नीचर खरीदने की बात कहते हुए एक गेम खिलाकर 60 गोटी के माध्यम से गेम खिलाते हैं. इसमें ऐसी चाल आरोपियों द्वारा पहले से सेट करके रखी जाती है, जिसमें पहले से ही उनकी जीत तय हो.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)