गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला पिपराइच क्षेत्र का जहां छत पर सोते हुए किशोरी को अगवा कर लिया गया। अगवा करने के बाद आरोपी किशोरी को जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
नहीं दर्ज किया मुकदमा
पूरे मामले पर पुलिस की नींद उस वक्त टूटी जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाई। सीएम की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले घटना की रात ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही दूसरे दिन उसे थाने से छोड़ दिया गया था। मुकदमा भी नहीं दर्ज हुआ था।
छत पर सो रही थी किशोरी
15 वर्षीय किशोरी रात के वक्त मां के साथ छत पर सो रही थी। आधी रात के बाद मां की नींद खुली तो किशोरी बिस्तर पर नहीं मिली। इससे परेशान किशोरी की मां ने परिजनों और पड़ोसियों की मदद से उसे तलाश करना शुरू किया। इस दौरान वह एक युवक के साथ जंगल में मिली। ग्रामीणों को देखते ही युवक उसे बाइक पर बिठाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान जंगल औराही, टोला महुआरी निवासी रामकरन के रूप में हुई।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने परिजनों ने को बताया कि रामकरन बगल की छत से उसकी छत पर आ गया और उसका मुंह बांधकर बाइक से उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस आधार पर पीड़िता की मां ने रामकरन के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी को थाने से भी छोड़ दिया।
सीएम से मिली पीड़िता की मां
पुलिस के रवैये से आहत पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आने पर रविवार को गोरखनाथ मंदिर जाकर उनसे मिली और न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।