Gorakhpur News: सात साल से फरार जेलब्रेक के आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने दबोचा, अब तक 120 हुए गिरफ्तार
Gorakhpur Jailbreak: एसपी सिटी ने बताया, 2016 में जेल के अंदर जेलब्रेक के असफल प्रयास का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया था. बंदी रक्षकों और जेलर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर जेल में आग लगा दी गयी थी.
Gorakhpur Jailbreak News: यूपी के गोरखपुर मंडलीय कारागार (Gorakhpur District Jail) में 7 साल पहले हुए असफल जेलब्रेक के आरोपी को गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पुलिस ने 15,000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया था. यह आरोपी पिछले 7 वर्षो से फरार रहा है. पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. साल 2016 में गोरखपुर मंडलीय कारागार में बंद 121 लोगों द्वारा असफल जेलब्रेक का प्रयास किया गया था.
एसपी सिटी ने क्या बताया
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस लाइंस के वाइट हाउस सभागार में गुरुवार को आरोपी को पेश किया. उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले की शाहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. साल 2016 में गोरखपुर मंडलीय कारागार में असफल जेलब्रेक का सफल प्रयास किया गया था. इस मामले में आईपीसी की धारा 147 148 149 323 504 506 332 353 307 7 सीएलए सहित तमाम धाराओं में वांछित महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
जेल में लगा दी गई थी आग
एसपी सिटी ने बताया कि साल 2016 में जेलब्रेक का असफल प्रयास किया गया था. इस मामले में 121 लोग आरोपी रहे हैं. 120 बंदियों को इस मामले में गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से केस ट्रायल पर आएगा. साल 2016 में जेल के अंदर जेलब्रेक के असफल प्रयास का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया था. बंदी रक्षकों और जेलर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर जेल में आग लगा दी गयी थी. इसी मामले में पिछले 7 साल से महेंद्र यादव फरार रहा है. इसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में एक अन्य आरोपी की पुलिस को तलाश है, जिसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
UP Politics: शिवपाल यादव की सपा में नहीं सुनी जा रही बात? निकाय चुनाव के बीच इस वजह से उठे सवाल