Gorakhpur News: गोरखपुर में कुछ दिनों पहले साले की चाकुओं से गोदकर हत्‍या करने वाले बहनोई और एक अन्‍य महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 27 नवंबर को बहन की पिटाई की सूचना के बाद ज्‍वेलरी कारोबारी बहन से मिलने उसके ससुराल गया था. वहीं पर उसका बहनोई के साथ विवाद हो गया और बहनोई ने गुस्से में आकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्‍या कर दी थी.  


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र के आर्यनगर चौराहा के पास आर्टि‍फीशियल ज्‍वेलरी कारोबारी अविनाश जायसवाल की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गई थी. अविनाश जायसवाल राजघाट थानाक्षेत्र के बसंतपुर का रहने वाला था. उसकी आर्टिफीशियल ज्‍वेलरी की दुकान पाण्‍डेयहाता में है. उन्‍होंने बताया कि इस घटना में आरोपी अजय जायसवाल पुत्र मधुसूदन जायसवाल को गिरफ्तार किया है.


पारिवारिक विवाद के चलते की हत्या


आरोपी कोतवाली थानाक्षेत्र के आर्यनगर चौराहा के पास मकान नंबर 12 का रहने वाला है. इसके अलावा आरोपी की मां सुभद्रा देवी को 29 नवंबर को कोतवाली इलाके के जिला अस्‍पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि इनका पहले से पारिवारिक विवाद का मुकदमा न्‍यायालय में चल रहा है. 498 ए, 323, 504 3/4 डीपी एक्‍ट का मुकदमा है. इसके संबंध में पत्‍नी को घर पर कोर्ट के आदेश पर रखा गया था. इसके बाद ये घटना घटी है. 


ये है पूरा मामला


दरअसल 27 नवंबर को नेहा ने भाई अविनाश को फोन कर बताया कि उसके पति अजय ने उसे बुरी तरह से मारा है. इस सूचना पर अविनाश अपने दोस्‍त लकड़ी कारोबारी परमात्‍मा मद्धेशिया के साथ अजय को समझाने के लिए पहुंचा. लेकिन अवि‍नाश को देखकर अजय आग बगूला हो गया. उसने अविनाश और उसके दोस्‍त परमात्‍मा मद्धेशिया पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल साले अविनाश और उसके दोस्त परमात्मा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. वहां पर अविनाश को डाक्टरों मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: बीजेपी के चुनाव कैंपेन ने अब तक नहीं पकड़ी है रफ्तार, चेहरे पर भी सवाल कायम


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का आरोप- तानाशाही वाला है सरकार का रवैया, किसी मुद्दे पर नहीं करती चर्चा