गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर पुलिस ने बैंक के कैशियर और दो अन्य कर्मचारियों को गबन और चारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कैशियर ने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक से 9.57 लाख रुपए का गबन किया था। उसकी हरकत का किसी को पता न चले और रुपए भी न भरने पड़ें, इसके लिए उसने शातिर प्लान बनाया और बैंक में चोरी की सूचना देकर रिपोर्ट लिखवा दी। कड़ाई से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई, तो तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन्स सभागार में एसपी नार्थ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि चौरीचौरा इलाके के भोपा बाजार में फिनो पमेंट बैंक है। इस बैंक में बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले पब्लिक रिलेशन आफीसर (कैशियर) प्रगट कुमार मिश्रा, मऊ जिले के रहने वाले सहायक कैशियर कृष्णकांत राय और चौरीचौरा के रहने वाले नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी नार्थ ने बताया कि कैशियर प्रगट कुमार मिश्रा ने सोमवार को पुलिस को बैंक में 9.57 लाख रुपए की चोरी की सूचना दी थी।
बैंक में पहुंचने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों से पूछताछ की। तीनों ने ही बैंक में चोरी की जानकारी दी थी। उसके बाद प्रगट कुमार मिश्रा ने चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पूछताछ के दौरान ही पुलिस को तीनों पर शक हो गया था। उन्होंने बताया कि बैंक के तिजोरी के एक्सपर्ट को बुलाया गया, तो उन्होंने बताया कि बैंक की तिजोरी को तोड़ा नहीं गया है। इसे चाबी से खोलने के बाद तोड़ने की झूठी कहानी रची गई है।