Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) की पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर (Female Thief Arrested) को गिरफ्तार किया है जिसके कारनामे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये महिला चोर पिछले 15 साल से इस गोरखधंधे में लिप्त है. इसने अपने गैंग के साथ मिलकर देश के अलग-अलग राज्यों में ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में गहनों की चोरी की सैकड़ों वारदात को अंजाम दिया है. ये 8 बार जेल जा चुकी है. 15 साल में सैकड़ों वारदात कर चुकी ज्‍वेल थीफ (Jewel Thief) को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के गहने को गलाकर बनाया गया सोना बरामद किया है. 

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि बीते 17 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र के बलदेव प्लाजा गोलघर में बेचूलाल विनोद कुमार ज्वेलर्स पर एक उम्रदराज अनजान महिला ग्राहक आई. महिला ने हार सेट दिखाने का आग्रह किया और पसंद करने के बीच बड़ी ही चालाकी से हार और झाले का डिब्बा चोरी कर लिया. एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्‍यम से महिला के बारे में जानकारी मिली.


महिला को ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया गया
गोरखपुर की कैंट पुलिस ने महिला को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आई है. उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ के आधार पर जानकारी मिली कि वो इस गोरखधंधे में पिछले 15 साल से है. ये महिला अपने मामा और अन्य साथियों के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप को टारगेट कर गहना सेट की चोरी की घटनाओं को अंजाम देती रही है. मामा की मौत के बाद ये अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगी. महिला की पहचान गुजरात के अहमदाबाद जिले  की रहने वाली पूनम के रूप में हुई है.


गिरफ्तारी के बाद बताया कैसे दिया चोरी की घटना को अंजाम
पूनम ने पुलिस को बताया कि वह राजस्‍थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में घूमकर ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देती रही है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अयोध्या में उतरी थी. वहां से गोरखपुर पहली बार आई. बस स्टेशन पर दोपहर 3 बजे उतरी. तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुई. 17 नवंबर को गोलघर के सर्राफा की दुकान पर हार और कान का सेट चोरी करने का प्रयास किया और सफल हो गई. चोरी करने के बाद वो अयोध्‍या चली गई. वहां से अहमदाबाद चली गई. उसने बताया कि वह पहले भी 8 बार जेल जा चुकी है. अहमदाबाद, कलकत्‍ता, गुजरात से तीन बार, राजस्‍थान, मुंबई और हैदराबाद से भी जेल गई है. 


ये भी पढ़ें -


Ayodhya News: सावधान! ब्लड लेने से पहले करें पूरी जांच, अयोध्या में गुप्त रोग से पीड़ित शख्स ने किया Blood डोनेट