Gorakhpur News: यूपी की गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. गोरखपुर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार असलहा तस्करों को अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. गैस एजेंसी के मैनेजर से पूर्व हुई घटना में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था, उसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने इन चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इस अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है.
गोरखपुर के एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट की वारदात में यह सामने आया था कि जिस पिस्टल का प्रयोग लूट की घटना में किया गया है, उसे प्रताप साहनी ने लूट की वारदात में प्रयोग किया है. पुलिस ने लूट की घटना से कड़ियों को जोड़ते हुए जब आगे जांच पड़ताल की तो प्रताप साहनी समेत तीन और आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
चार असलहा तस्करों को किया गया गिरफ्तार
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल, 3 तमंचा और कारतूस समेत मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि असलहा तस्करों की पहचान गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भेलूपुर महाराजगंज के रहने वाले तेज प्रताप साहनी, सेवई टोला के रविंद्र निषाद, सिया रामपुर टोला टेनदार के कमलेश चौहान और रघुनाथपुर टोला मिर्चाइन के रहने वाले दीपक यादव के रूप में हुई है.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तेज प्रताप साहनी ने बताया कि वह अपने साथियों रविंद्र निषाद और कमलेश चौहान के साथ मिलकर चिलुआताल थाना क्षेत्र के शेखपुरवा के रहने वाले आरोपी वीरू सिंह उर्फ हर्ष सिंह से संपर्क कर अवैध असलहा को प्राप्त कर लोगों को बेचता रहा है. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि एक पिस्टल कारतूस दीपक यादव और दूसरा पिस्टल अनिरुद्ध को बेचा था. दीपक के पास से गिरफ्तारी के समय यह पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-