Gorakhpur Encounter: गोरखपुर में कपड़ा व्‍यापारी की हत्‍या करने वाले हत्‍यारे को बीती रात पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हत्‍यारे ने दुकान बंद कर घर जा रहे व्‍यापारी की सोने की चेन लूटने के लिए घर से कुछ दूरी पर गली में चाकू से गला काटकर हत्‍या कर दी थी. इसके बाद उसने लाश को नाली में धकेल कर फरार हो गया था.


गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस ने 8-9 नवंबर की रात मुठभेड़ में एक शातिर हत्‍यारे को गिरफ्तार किया है. एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में चिलुआताल थानाक्षेत्र के गणेशपुरम-मानीराम हाइवे के पास पुलिस गश्‍त के दौरान बाइक से जा रहे एक शख्‍स को रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर तमंचा से फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
आरोपी की पहचान गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के उत्‍तरी हुमायूंपुर के श्रीवास्‍तव (चित्रांश) गली के रहने वाले मोहम्‍मद सैफ पुत्र मोहम्‍मद रईस के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की सोने की चेन, घटना में प्रयुक्‍त चाकू, बाइक, एक तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 103 (1) व 309 (4) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है.


एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि चिलुआताल थानाक्षेत्र के गणेशपुरम-मानीराम हाइवे पर चिलुआताल थाना प्रभारी और एसओजी टीम के साथ गश्‍त कर रहे थे. इस दौरान एक आरोपी सैफ मोहम्‍मद रईस को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. उसके बाएं पैर में गोली लगी है. उसके पास से तमंचा, कारतूस, हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू, सोने की चेन बरामद की गई है. जो मृतक अनिल गुप्‍ता की बताई जा रही है. इस मामले में पूर्व में ही थाना चिलुआताल पर मुकदमा पंजीकृत है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: उपचुनाव के बीच बनारस से आई अनोखी तस्वीर, BJP के इस दिग्गज नेता के लिए विपक्षी दलों ने भी मांगी दुआएं