Gorakhpur News: कोरिया में बैठे भतीजे ने गोरखपुर में करा दी NRI चाची की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Gorakhpur Crime News: कैरेक्टर पर शक करने को लेकर एक शख्स ने अपनी एनआरआई चाची की हत्या करा दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Gorakhpur News: चरित्र पर शक में कोरिया में बैठे भतीजे ने एनआरआई चाची की हत्या कराई थी. पुलिस ने 23 दिन बाद फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस घटना का पदार्फाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस को मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी यूपी के बलिया जिले में एक दिसंबर को अवैध शस्त्र मामले में सरेंडर कर जेल जा चुके हैं. 22 नवंबर को तीन बाइक सवार बदमाशों ने महिला को उसके घर पर चढ़कर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
गोरखपुर के पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस सभागार में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना का खुलासा किया. हत्यारोपियों ने महिला के घर की कॉलबेल दबाने के बाद उसे मिठाई का डिब्बा और फल पकड़ाए. उसके बाद उसके सिर में सटाकर तमंचे से गोली मारकर फरार हो गए. आरोपियों ने महिला की पहचान के लिए कोरिया में बैठे भतीजे को रेकी के बाद फुटेज भी भेजी थी. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर की सुबह बड़हलगंज थानाक्षेत्र के बडहलगंज बाईपास गोरखपुर रोड सिधुआपार में महिला की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारोपी फिल्मी अंदाज में बाइक से आए और फल और मिठाई का डिब्बा पकड़ाकर उससे बात करने लगे.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान बदमाशों ने उसे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका के पति दयानन्द यादव की तीन साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है. मृतका के चार बच्चे हैं. इस मामले में बड़हलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी, 302, 307, 452, 506, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, आरोपियों के पास से दो बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मोबाइल बरामद किया गया है. अपर मुख्य सचिव ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-
यूपी सरकार का दावा- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई
BJP आलाकमान अजय मिश्रा टेनी के बर्ताव से नाराज, पार्टी के बड़े नेता ने फोन कर लगाई फटकार