Gorakhpur News: मुफ्त में बियर न देने पर सेल्समैन पर की फायरिंग, तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
Gorakhpur Crime: पुलिस ने आरोपियों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल, एयरगन और चाकू आदि बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान लक्की मिश्रा, निखिल शर्मा और राजन तिवारी के रूप में हुई है.
![Gorakhpur News: मुफ्त में बियर न देने पर सेल्समैन पर की फायरिंग, तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा Gorakhpur: Police arrested the three accused of firing on the salesman of the beer shop ann Gorakhpur News: मुफ्त में बियर न देने पर सेल्समैन पर की फायरिंग, तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/0591fc3d79bc8255866326c1fe0c7a431659417977_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur Crime: मुफ्त में बीयर न देने पर गोरखपुर कौवाबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित बीयर शॉप के सेल्समैन पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान हुई, सीसीटीवी में उनमें से एक व्यक्ति फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल, एक एयरगन और चाकू आदि बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहपुर के पादरी बाजार निवासी मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा, असुरन निवासी निखिल शर्मा और बड़हगंज के टाड़ा निवासी राजन तिवारी के रूप में हुई है. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महाराजगंज के श्यामदेउरबा निवासी सेल्समैन अशोक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था.
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 9.15 बजे नवनीत मिश्रा अपने साथी निखिल शर्मा के साथ बीयर की दुकान पर आया था. जब नवनीत ने बीयर की मांग की तो सेलसमैन अशोक ने पुराना हिसाब मांगा, इस बात को लेकर वह नाराज हो गया और हवा में दो राउंड फायर कर दिया. इसके बाद उसने सेल्समैन को निशाना बनाकर एक राउंड फायर किया. सीसीटीवी में सामने आया कि राजन तिवारी भी इन दोनों के साथ आया था. इसके बाद इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नवनीत पर 6, राजन पर दर्ज हैं 12 मुकदमे
आरोपी नवनीत मिश्रा के खिलाफ शाहपुर थाने में 6, जबकि राजन तिवारी के खिलाफ गोरखपुर के बड़हलगंज, कैम्पियरगंज, संतकबीरनगर के धनघटा, महुली और गोरखपुर के शाहपुर थाने में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. निखिल शर्मा के खिलाफ शाहपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-
Monkeypox: मंकीपॉक्स को अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, गोरखपुर जिला अस्पताल में 10 बेड रिजर्व
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)