गोरखपुर: गुलरिहा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से तमंचा-चाकू, कारतूस के साथ चोरी के लिए इस्‍तेमाल करने वाले उपकरण और चाबी का गुच्‍छा बरामद किया है. दोनों बदमाश चाकूबाजी और गोलीकांड में वांटेड रहे हैं. पुलिस ने दोनों चोरों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो चोरी की योजना बना रहे थे.


पुलिस को मिली सूचना
घटना का खुलासा करते हुए सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चोरों का गिरोह गुलरिहा थानाक्षेत्र के करमहा उर्फ करमहिया गांव के पास पुलिया पर चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस कर्मियों ने दो चोरों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया.


भेजा गया जेल
चोरों में एक की पहचान गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के जंगल मातादीन ज्ञानपुरम के रहने वाले 21 साल के छोटू अंसारी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे की पहचान शाहपुर की आवास विकास कॉलोनी धरमपुर के रहने वाले 19 साल के मैनुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को तमंचा, चाकू, चोरी करने के लिए इस्‍तेमाल करने वाले औजार, चाबी का गुच्‍छा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सीओ चोरीचौरा दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों को आईपीसी की धारा 401, 307, 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्‍यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया.


पहले से दर्ज हैं कई मामले
छोटू अंसारी के ऊपर गोरखपुर के शाहपुर थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्‍स एक्‍ट समेत अलग-अलग गंभीर धाराओं में 13 और मैनुद्दीन अंसारी से खिलाफ हत्‍या के प्रयास समेत अन्‍य गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं. सीओ चौरीचौरा दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश शाहपुर थानाक्षेत्र में पार्टी के दौरान चाकूबाजी और गोली चलाने की घटना में शामिल रहे हैं. पुलिस को इनकी तलाश रही है.


ये भी पढ़ें:



रंग लाई मेहनत, 6 साल की उम्र में जालौन के ऋषभ ने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज कराया नाम


शराब न देने पर बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, फरार हुए आरोपी