Gorakhpur News: बेटी को कनाडा पढ़ाने की चाहत में बना चोर, ज्वेलरी व्यापारी से ठगा 80 लाख का सोना, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Gorakhpur Police: एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रामनगर चौराहा का रहने वाला राजीव कुमार पहले दिल्ली रहता था और वहां उसने व्यापारी से जान-पहचान की.
Gorakhpur News: दिल्ली के ज्वेलरी व्यापारी से 80 लाख रुपए की ज्वेलरी की ठगी करने वाले गोरखपुर (Gorakhpur) के जालसाज को दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोरखपुर के जालसाज ने चांदनी चौक के ज्वेलरी कारोबारी से 80 लाख रुपए की ठगी की थी. उसने ज्वेलरी कारोबारी से 1019.50 ग्राम ज्वेलरी मंगाई. ज्वेलरी घर पर रखकर वो उसे मंदिर दर्शन कराने ले गया. इसके बाद उसने घर पहुंचकर ज्वेलरी चोरी की झूठी कहानी रच दी. जालसाज 12वीं में पढ़ने वाली बेटी को विदेश पढ़ने भेजने के साथ खुद कनाडा भागने का प्लान बना रहा था.
आरोपी इसके पहले भी दिल्ली में जालसाजी के मामले में जेल जा चुका है. गोल्ड ट्रेडिंग में वो करोड़ों रुपए डुबा चुका है. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रामनगर के रहने वाले राजीव वर्मा ने दिल्ली के चांदनी चौक के व्यापारी लल्लन कुमार से 13 फरवरी को 80 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी मंगवाई और उसे अपने घर पर रखने के बाद मंदिर घुमाने के बहाने लल्लन कुमार को लेकर चला गया.
क्या है पूरा मामला?
एसपी ने बताया कि वापस आने पर आरोपी ने ज्वेलरी कारोबारी को सोना गायब हो जाने की झूठी कहानी सुनाई. जिसके बाद दिल्ली के ज्वेलरी कारोबारी ने परेशान होकर गोरखनाथ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. गोरखनाथ पुलिस ने ज्वेलरी कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज किया. इसके बाद जांच में पता चला कि जालसाज ने झूठी कहानी गढ़कर ज्वेलरी कारोबारी के 1019.50 ग्राम सोने की ज्वेलरी की ठगी की है.
एसपी ने बताया कि आरोपी गोरखपुर के खजनी का रहने वाला है. वो पहले भी दिल्ली में एक करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है. गोल्ड ट्रेडिंग में भी वो करोड़ों रुपए डुबा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से गोरखपुर लाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. वहां से पुलिस रिमांड लेकर उसके पास से 1019.50 ग्राम सोने की ज्वेलरी उसके घर से ही बरामद कर ली गई.
आरोपी को ऐसे किया गया गिरफ्तार
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी ने फरार होने के बाद अपने परिवार और रिश्तेदारों से संपर्क नहीं किया. इसके साथ ही उसने अपने सारे मोबाइल और नंबरों को बंद कर दिया. इस दौरान वो गोरखपुर से दिल्ली-पंजाब और अन्य जगहों पर घूमता रहा. सर्विलांस में ट्रेस नहीं होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, तो उसका टेलीग्राम और इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव मिला. उसके माध्यम से पुलिस ने उसका आईपी एड्रेस निकालने के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी.
एसपी ने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसे 13 मार्च को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने सोचा था कि 10-15 दिन में मामला शांत होने के बाद वो वापस आ जाएगा. लेकिन गोरखपुर पुलिस की तत्परता से उसे पहले ही गिरफ्तार कर 80 लाख रुपए कीमत की 1019.50 ग्राम ज्वेलरी बरामद कर ली.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रामनगर चौराहा का रहने वाला राजीव कुमार वर्मा उर्फ राम पहले दिल्ली रहता था. इस दौरान दिल्ली चांदनी चौक के रहने वाले ज्वेलरी कारोबारी लल्लन से उसकी जान-पहचान हो गई. लल्लन होलसेल गोल्ड का कारोबारी है. उसने लल्लन से फ्रॉड करने की प्लानिंग कर ली. राजीव गोरखपुर आ गया. यहां आने के बाद उसने लल्लन को करीब 80 लाख रुपए के गोल्ड ज्वेलरी का आर्डर देकर ज्वेलरी मंगा ली ली.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मायावती ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाया, BSP में किया हैरानी वाला बदलाव