UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) में भी ‘बाबा का बुलडोजर’ (Bulldozer) कहर बरपा रहा है. अपराधियों और माफिया के साथ दबंगों के द्वारा कब्जा की गई अवैध जमीनों और संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. हैरत की बात ये है कि विश्‍व के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म (World Largest Railway Platform) के लिए दुनिया में पहचान रखने वाले गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) के ठीक सामने शिव मंदिर पर कब्जा कर बरसों से रेस्‍टोरेंट चलाया जा रहा था. 


दबंगों को बुलडोजर का जरा भी खौफ नहीं रहा है. अतिक्रमण अभियान की जानकारी होने के बाद भी रेस्‍टोरेंट को हटाया नहीं गया. मंदिर के दोनों गेट के बीच में ही रेस्टोरेंट (ढाबा) खोल दिया गया. इसके साथ ही मंदिर को स्‍टोर बना दिया गया.


कब तक चलेगा अभियान
गोरखपुर में दो अप्रैल से अतिक्रमण को लेकर अभियान चल रहा है. ये अतिक्रमण अभियान दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर चलेगा. यहां गोरखपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है. जैसे ही अतिक्रमण दस्ता एसपी यातायात डा. एमपी सिंह, अतिक्रमण दस्‍ते के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह और पुलिस के जवानों के साथ नगर निगम के कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे, तो मंदिर और उसके गेट को अवरोध कर बनाए गए रेस्‍टोरेंट को देखकर दंग रह गए.


Etah News: एटा में कुछ महीनों पहले शुरु हुए मेडिकल कॉलेज का बुरा हाल, कई दिनों से मरीजों को न खाना मिल रहा है न पानी


बेखौफ रहे दबंग
‘बाबा के बुलडोजर’ ने दबंगों द्वारा कब्‍जा किए गए मंदिर के सामने अवैध अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त कर दिया. कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद अतिक्रमण दस्‍ते के साथ मौजूद लोगों ने दबंग को वार्निंग भी दी. लाउडस्‍पीकर से किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को जल्‍द से जल्‍द हटा लेने के लिए वार्निंग भी देते रहे. लेकिन, दबंगों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी.


क्या बोली पुलिस
अतिक्रमण दस्‍ते के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि शिव मंदिर पर अवैध कब्‍जा कर बरसों से रेस्‍टोरेंट चलाया जा रहा था. अब उस कब्‍जे को हटाया गया है. ऐसा नहीं है कि वे फिर से अतिक्रमण कर मंदिर को कब्‍जा कर लेंगे. इसके लिए चौकीइंचार्ज को निर्देशित भी किया गया है. मंदिर पर अवैध रूप से कब्‍जा करना गलत है. यहां पर ये अभियान निरंतर चलता रहेगा. किसी को भी अवैध रूप से कब्‍जा और अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा. एसपी ट्रैफिक डा. एमपी सिंह ने बताया कि नगर निगम और यातायात पुलिस के साथ कर्मचारी भी अभियान में लगे हैं. अतिक्रमण का ये अभियान विशेष रूप से 30 अप्रैल तक महानगर के अलग-अलग एरिया में चलेगा.


ये भी पढ़ें-


UP Crime News: रोमानिया में बनी एके-47 कैसे पहुंची शामली, क्या मुख्तार के गुर्गे रच रहे थे बड़ी साजिश? उठ रहे हैं कई सवाल