UP News: विदेश में नौकरी (Foreign Job) दिलाने की आड़ में आपसे कोई पासपोर्ट (Passport) और वीजा (Visa) बनवाने के लिए रुपए मांगता है, तो होशियार हो जाइए. क्‍योंकि आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने ऐसे ही चार ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 88 पासपोर्ट और अन्‍य सामान बरामद किए हैं. इन्होंने 40 युवकों से मेडिकल के नाम पर 3500 रुपये ही वसूले थे. वे उनसे और ठगी कर पाते पुलिस के हत्थे चढ़ गए. 


मेडिकल जांच के नाम पर ऐंठे अलग से पैसे
 
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने बताया कि खोराबार पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने बताया कि कुसम्‍ही बाजार में इन लोगों ने कमरेश यादव के नाम से गलत तरीके से किराए पर मकान ले रखा था. वे हर युवक विदेश भेजने के नाम 70 हजार रुपये लेने वाले थे. इसके अलावा मेडिकल जांच के नाम पर 3500 रुपये वसूले गए. इ न युवकों की मेडिकल जांच कराई गई थी.


पुलिस ने गिरफ्तार ठगों से 9 सिम कार्ड, दो लैपटॉप और 88 भारतीय राज्‍य के पासपोर्ट, करमेश यादव के नाम से फर्जी आधार, कंपनी का मुहर और एक कार बरामद की है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मास्‍टरमाइंड मुंबई में रहता है. यहां पर चंदन नाम का ठग उसकी तरफ से काम कर रहा था.  गोरखपुर के आसपास के जिलों के लोगों को ये निशाना बनाते हैं. उन्‍होंने बताया कि इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. इनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.


UP Local Body Election: 300 समर्थक दिखाने पर ही कांग्रेस देगी टिकट, जानें- और किन शर्तों पर मिलेगी उम्मीदवारी


गोरखपुर के ही रहने वाले हैं शातिर ठग


आरोपियों की पहचान गोरखपुर जिले के राजगढ़ के सोनू यादव, कुनवार राजा के चंदन यादव, मितानपुर खुर्द के कमलेश यादव और छपरा के निकेतन त्रिपाठी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को 8 जून को गो‍बरहिया चौराहा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये लोग मुंबई की एक कंपनी के माध्यम से फर्जी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसा वसूलते हैं.  जब पैसा इकट्ठा हो जाता है, तो वे इलाके से फरार हो जाते हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें -


UP By-Election 2022: सपा के लिए लिटमस टेस्ट है आजमगढ़ और रामपुर का उपचुनाव, BJP ने भी तैयार की खास रणनीति