Gorakhpur News: गोरखपुर में पट्टीदारी में भाई लगने वाले दो हमउम्र किशोर के डबल मर्डर का पुलिस ने पांचवें दिन पर्दाफाश कर दिया. देवरिया के रहने वाले पास्‍को के आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बेरहमी से दोनों किशोर की फावड़े से काटकर हत्‍या कर उन्‍हें गड्ढे में दफना दिया था. आरोपी को श‍क रहा है कि दोनों में से एक किशोर का उसकी प्रेमिका के साथ अफेयर रहा है. यही वजह है कि 25 जनवरी को लाश मिलने के 19 दिन पहले 7 जनवरी को एक स्‍कूल के पास बुलाकर शराब पिलाने के बाद बेरहमी से दोनों की हत्‍या कर दी.


गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने घटना का खुलासा किया. पुलिस लाइन्‍स सभागार में शनिवार को लाश मिलने के पांचवें दिन ही घटना से पर्दा उठा दिया. उन्‍होंने बताया कि शनिवार की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर नौवाबारी पलीपा गांव के पास देवरिया के रहने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के बनकटा गांव के रहने वाले मि‍थुन उर्फ शिवम ने अपने साथी देवरिया जिले के गौरीबाजार के हरमापुर गांव के रहने वाले सत्‍यम के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.


प्रेमिका के अफेयर का था शक
एसपी नार्थ ने बताया कि मिथुन उर्फ शिवम झंगहा के नौवाबारी पलीपा गांव में रहता रहा है. वो एक रेप के मामले में पास्‍को की धारा में 8 माह जेल में रहकर जमानत पर बाहर आया है. जेल में उसने प्रेमिका लवली के माता-पिता की मदद की. जेल से छूटने के बाद उसने प्रेमिका लवली की मां को जमानत पर जेल से बाहर भी करवाया. इसी दौरान उनकी लवली से नजदीकियां बढ़ गई. लवली इसके बाद आरोपी मिथुन के साथ 11 माह लिव इन रिलेशनशिप में रही. इधर लवली ने मिथुन के साथ रिलेशन रखने और शादी करने से इंकार कर दिया. इसी के बाद उसे लवली का किसी और के साथ अफेयर होने का शक हुआ.


फावड़े से मारकर हत्या
लवली से रिलेशनशिप के दौरान आरोपी मिथुन मृतक आकाश के यहां दूध लेने के लिए जाता रहा है. मिथुन के नहीं रहने पर लवली भी दूध लेने के लिए जाती रही है. यही वजह है कि मिथुन को पट्टीदादी में भाई लगने वाले नौवाबारी पलीपा गांव के रहने वाले 11वीं के छात्र 16 वर्षीय आकाश जायसवाल पर शक हो गया. उसने देवरिया जिले के गौरीबाजार के हरमापुर गांव के रहने वाले दोस्‍त सत्‍यम के साथ मिलकर हत्‍या का फुलप्रूफ प्‍लान बनाया. उन्‍होंने आकाश जायसवाल और उसके पट्टीदारी के भाई 17 साल के गणेश जायसवाल को नकली नोटों के धंधे में पैसा कमाने का लालच देकर 7 जनवरी को गांव के एक स्‍कूल के पास बुलाया. वहां पर उसका साथी सत्‍यम भी पहले से मौजूद रहा है. उसने दोनों को खूब छककर शराब पिलाई. इसके बाद गणेश को वापस जाने के लिए कहा. इसके बाद उसने सत्‍यम के साथ मिलकर खेत के पास आकाश को फावड़े से मारकर बेरहमी से उसकी हत्‍या कर दी.


दफनाकर फोन स्विच ऑफ कर दिए
इसी दौरान गणेश भी वहां पर पहुंच गया. मिथुन और सत्‍यम से बचने के लिए वो भागा, लेकिन बारिश की वजह से उसकी चप्‍पल फिसल गई और वो गिर गया. इसी दौरान मिथुन ने फावड़े से काटकर उसकी भी हत्‍या कर दी. फोटो एलबम बनाने वाले पास्‍को के आरोपी मिथुन ने हत्‍या के बाद फोटो बाइंड करने वाले टेप से मृतक आकाश और गणेश के हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद सत्‍यम ने गड्ढा खोदकर दोनों को दफना दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए मिथुन ने आकाश और गणेश मोबाइल स्विच आफ करके उनके पास आने के लिए कहा था. इसके साथ ही उसने अपना मोबाइल भी किसी कंपनी के नंबर पर डायल करने के बाद दूसरी जगह पर छोड़ दिया था.


आरोपी साइको किलर
घटना को अंजाम देने के पहले उसने दूसरे मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने के दौरान उसने ग्‍लब्‍स का इस्‍तेमाल किया. तो वहीं फावड़े पर मौजूद फिंगर प्रिंट को भी मिटा दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से फावड़ा बरामद किया है. एसएसपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्‍कार देने की घोषणा की है. एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपी साइको किलर है. पूछताछ में उसकी बातों से ऐसा लगता है कि उसके रास्‍ते में जो भी आता, वो उसका भी कत्‍ल कर सकता था.


25 जनवरी को मिली थी लाश
यूपी के गोरखपुर के एक गांव में बुढ़वा मंगल के दिन 25 जनवरी को दोहपर 3 बजे खेत के पास गड्ढे में दो किशोरों की हत्‍या कर खेत में दफनाई गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. दोनों किशोर एक ही गांव के ही रहने वाले थे. वे 7 दिसंबर से लापता रहे हैं. उनका मोबाइल भी स्विच आफ था. कुत्‍तों के खेत को खोदने और लाश से दुर्गंध उठने के बाद ग्रामाणों ने पुलिस को सूचना दी थी. दोनों की आशनाई में हत्‍या की आशंका जताई गई थी.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: RCP की 'नाराजगी' पर सफाई वाला 'मरहम', JDU ने जारी किया नया पत्र, कहा- इस अनुसार लिया गया फैसला


UP Polls of Poll: जानिए- उत्तर प्रदेश के सर्वे में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस में किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार