Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में दो गज जमीन के नीचे से निकली लाश का सच जानकर सभी हैरान रह गए. गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के चकिया में 17 फरवरी को दो गज जमीन के नीचे दफन लाश मिली थी. लाश की पहचान पिपराइच के बैलो गांव के सवहिया टोला के रहने वाले नारद मुनि साहनी के रूप में हुई. पुलिस को मृतक की पत्नी संगीता देवी की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया. प्रार्थना पत्र में बेकसूर पर हत्या का आरोप लगाया गया था.
पुलिस ने जब मामले की बारीकी से पड़ताल की और सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद ली, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. दरअसल मृतक नारद मुनि साहनी की पत्नी श्रीमती संगीता देवी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. घटना में मृतक की पत्नी संगीता के ही हाथ होने का शक पुलिस को हुआ.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता, उसकी बेटी रेनू उर्फ मधु और रेनू के साथी महराजगंज जिले के थाना कोतवाली के बेलहिया बांसपार निवासी सलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पत्नी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति नारद मुनि साहनी शराबी किस्म का व्यक्ति रहा है. आए दिन वो शराब पीकर घर आता रहा है. बात-बात पर वो झगड़ा और मारपीट भी करता रहा है. इसके साथ ही वो अपनी बेटी पर भी बुरी नजर रखता रहा है. इसके साथ ही वो उनके साथ अश्लील हरकतें भी करता रहा है.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने दी ये जानकारी
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने बेटी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति नारद मुनि साहनी की हत्या का प्लान बनाया और उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया. तीनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप