UP News: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj)समेत कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पत्थरबाजी और दंगे के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस किसी भी तरह से शहर का माहौल खराब नहीं होने देना चाहती है. यही वजह है कि पीस कमेटी (Peace Committee) से अपील करने के साथ पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त करती दिख रही है. अब पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थर तलाश रही है.


अगले शुक्रवार को गोरखपुर आएंगे सीएम योगी


देश में जहां विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद पत्थरबाजी और दंगे ने कई शहरों की आबोहवा में जहर घोल दिया. बुजुर्गों के साथ नौजवान और बच्चे भी सड़क पर आ गए. नमाज के बाद यूपी के कई शहरों का माहौल ऐसा बिगड़ा जिसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं था. ऐसे में जब शुक्रवार को सत्तारूढ़ पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ कई मंत्री और सांसद गोरखपुर शहर में थे तो पहले से अलर्ट गोरखपुर पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में सख्ती की वजह से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया.


खुफिया रिपोर्ट पर चौकन्नी हुई पुलिस


इस बीच खुफिया रिपोर्ट ने शनिवार को एक बार फिर गोरखपुर पुलिस के आलाधिकारियों को चौकन्ना कर दिया. यही वजह है कि कोतवाली सर्किल के एरिया में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी की और ईंट-पत्थरों की तलाश की. ड्रोन में कुछ एक घर की छतों पर ईंट-पत्थर मिले हैं उसकी फोटो ली गई है. उनकी जियो टैगिंग कर उनका उद्देश्य पता कराया जाएगा. वो निर्माण के लिए नहीं रखे गए हैं, तो उन्हें हटवाया जाएगा. गोरखपुर पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर ये मेसेज भी देने की कोशिश की है कि शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश में शामिल होने वालों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी. 


Uttar Pradesh के हर ग्राम पंचायत में बनेगा श्मशान, डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने किया ऐलान


पुलिस की अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई के नेतृत्‍व में पुलिस की टीम ने कोतवाली सर्किल के एमएसआई इंटर कॉलेज के मैदान में डेरा डाला. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर संवेदनशील माने जाने वाले बक्‍शीपुर और आसपास के इलाकों में निगरानी की और पत्थरों की तलाश की. एसपी सिटी ने आम लोगों से कहा कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. परसों रात में भी इस तरह का अफवाह गोरखपुर में फैल रहा था कि दुकानें बंद कराएंगे उसके बाद जुलूस निकलेगा. लेकिन गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार कर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न की. इसके लिए गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार किया. 


ये भी पढ़ें -


Prayagraj Violence: प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड के घर पर आज चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने कहा- 11 बजे तक खाली करें मकान