(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur Crime: गोरखपुर में अंतरजनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद
गोरखपुर में अंतरजनपदीय बाइक चोर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है. चोरी के बाद बदमाश बाइक का नंबर प्लेट बदलकर मैकेनेकि और जरूरतमंदों को सस्ते दाम पर बेच देते थे.
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर की पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. गैंग भीड़-भाड़ वाले इलाके में मौका देखकर बाइक पर हाथ साफ कर देता है. पुलिस ने शातिर चोर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 बाइक बरामद की है. बाइक को चुराने के बाद गैंग जरूरतमंदों और मैकेनिक को बेच देता है. पुलिस गैंग का सरगना समेत सभी छह चोरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि बेलघाट थाने की पुलिस को शातिर चोर गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि गैंग भीड़भाड़ के साथ सुनसान जगहों से भी बाइक पर हाथ साफ करता रहा है. सभी सदस्यों के पास से चोरी की एक-दो बाइक बरामद हुई है.
अंतरजनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा
शातिर चोर वारदात के बाद बाइक का नंबर प्लेट बदलकर जरूरतमंदों को सस्ते दाम पर बेचते रहे हैं. पूछताछ में शातिर चोरों ने मैकेनिक से भी बाइक बेचने की बात कुबूल की है. थाना बेलघाट और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बाइक चोर गैंग के छह सदस्यों को पकड़ा है. दो बाइक पर चार चोर बेलघाट से शंकरपुर होते हुए संतकबीरनगर जाने की फिराक में थे. पुलिस टीम ने आरोपियों को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में चोरी की बाइक होने का खुलासा हुआ. उन्होंने बाइक चोर गैंग के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुल छह शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
6 गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक बरामद
आरोपियों के पास से 11 बाइक बरामद की गई है. एक मैकेनिक के पास से भी दो बाइक मिली है. सभी चोरों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने सिकरीगंज, बेलघाट और संतकबीरनगर से बाइक चोरी की है. बाइक चोरों का संगठित गिरोह है. आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. बाइक चोर गिरोह का सरगना बघेला क्षेत्र निवासी अमन मिश्रा है. वारदात से पहले बाइक चोर गिरोह घटनास्थर पर रेकी करता है. मास्टर की के माध्यम से चोर बाइक को पार करते रहे हैं. आरोपियों की पहचान संतकबीरनगर का अभिषेक शुक्ला, बेलघाट का पप्पू गुप्ता, दुर्गेश मौर्या, बघाड़ का कैफ अंसारी और धनघटा का हेमचन्द प्रजापति के रूप में हुई है. बाइक चोर गैंग के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 और 413 में कार्रवाई की जा रही है.
Banda: बेटी की मौत के बाद ससुराल पहुंचा परिवार, घर में घुसकर की लोगों की पिटाई, अब पुलिस करेगी जांच