Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां घर में साल भर से अधिक समय से काम कर ही नौकरानी ने न सिर्फ सबका विश्वास जीता, बल्कि छह माह में धीरे-धीरे करके घर में रखे सोने और लाखों रुपये कीमत के बेशकीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान घर के सीसीटीवी कैमरा भी अधिकतर समय बंद मिला. इतना ही नहीं इन जेवरात को एक-एक कर सोनार के यहां गिरवी रख दिया. पुलिस ने इस मामले में महिला चोर समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के सोना की चोरी करने वाली एक चोरनी और सोना खरीदने वाले दो सोनार को अरेस्ट किया गया है. 10 फरवरी की शाम को एक दंपति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2008 में शादी के बाद उन लोगों ने जो सोना-चांदी के जेवरात खरीदे थे, उनमें से काफी जेवरात गायब हैं. विवेचना के दौरान घर के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. पूछताछ मे घर की नौकरानी ने सोना-चांदी के जेवरात चुराने के जुर्म को कुबूल कर लिया. पूछताछ में उसने राजघाट थानाक्षेत्र के रहने वाले दो सोनार को जेवरात बेचने की बात स्वीकार की. महिला जब भी छुट्टी लेती रही है, तो सोना बचने के लिए यहां पर आती रही है.
6 लाख आंकी गई चोरी के अभूषणों की कीमत
महिला ने आगे बताया कि उसने 5 से 6 महीने के दौरान किश्तों में चोरी की है और सोनार के यहां इन सोने के आभूषणों को गिरवी रखा है. इनकी कुल कीमत 6 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. इन्हें बरामद किए गए हैं. ये 85 से 90 ग्राम सोना और बेशकीमती डायमंड जडि़त सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. अन्य कई लोगों को भी इसने सोने के आभूषण देने की बात कुबूली है. उन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है. इसकी पहचान खोराबार के रामपुर की रहने वाली सावित्री पत्नी जोगेन्द्र व इसके साथ राजघाट थानाक्षेत्र के हांसूपुर के रहने वाले अशोक कुमार वर्मा और अंकित कुमार वर्मा पर भी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 और 411 के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या आजमगढ़ की सीट बचाने में अखिलेश यादव हो पाएंगे कामयाब? BJP ने चल दिया है दांव