Flag March in Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चार दिवसीय दौरे को देखते हुए गोरखपुर (Gorakhpur) के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया. सीएम योगी यहां शोभायात्रा में भी शामिल होंगे. पाण्‍डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा के रूट पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. छतों पर ईंट-पत्‍थरों की जांच की गई है. इसके साथ ही उसे हटाने के निर्देश का भी सख्‍ती के साथ पालन कराया जा रहा है. स्पेशल और घुड़सवार फोर्स फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं.


गोरखपुर के पाण्‍डेयहाता से रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. सोमवार को भक्‍त प्रहलाद की शोभात्रा और होली के दिन निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्‍णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में गोरखपुर के पाण्‍डेयहाता से निकलने वाली शोभायात्रा कि 6 किलोमीटर लंबे रूट पर फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पूरे रूट पर ड्रोन से छतों की भी निगरानी की गई. जिन घरों की छतों पर ईंट-पत्‍थर रखे हुए दिखाई दिए उन्‍हें रात तक हटा लेने की चेतावनी भी दी गई है.


भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी
6 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा में शामिल होंगे. होलिका दहन उत्सव के ठीक पहले निकलने वाली शोभायात्रा में बरसों से सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हो रहे हैं. वे शोभायात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही फूलों की होली भी खेलेंगे. 8 मार्च को आरएसएस की ओर से आयोजित भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी सीएम शामिल होंगे. 6 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा को वे बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाएंगे.


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी ने दी यह जानकारी
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर में सीएम 6 मार्च और 8 मार्च को होली के अवसर पर दो शोभायात्रा में शामिल होंगे. उन्‍होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम और होली के त्‍योहार को देखते हुए ड्रोन से छतों की निगरानी की गई है. जिन भी घरों की छतों पर ईंट-पत्‍थर मिले हैं, उन्‍हें रात तक हटा दिया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि को‍तवाली सर्किल के कोतवाली और राजघाट में शोभायात्रा के रूट पर ड्रोन से निगरानी के साथ ही शोभायात्रा के रूट पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया है. किसी भी तरह के अराजक तत्‍वों से सख्‍ती के साथ निपटा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर के आरोपी उस्मान के एनकाउंटर पर ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- 'एक-एक अपराधी को...'