UP News: गोरखपुर बाल संरक्षण गृह (Gorakhpur Child Protection Home) में अपचारी यानी 18 साल से कम उम्र के अपराध करने वाले किशोर मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पास बाकायदा चार्जर, इयरफोन और तंबाकू मिल जाए, तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे. शनिवार को जिला जज के साथ अधिकारियों के बाल सुधार गृह के औचक निरीक्षण में ऐसा ही हुआ. 


शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी


गोरखपुर के सूर्य विहार कालोनी में बाल संरक्षण गृह एक मकान में चलता है. शनिवार की शाम शिकायत के बाद औचक निरीक्षण के लिए जिला जज के साथ एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई और एडीएम सिटी विनीत सिंह पहुंचे. वहां पर बच्चे मोबाइल से बात करते हुए मिले. उनके पास से छोटे पॉकेट चाइना मोबाइल के साथ की-पैड वाले सामान्‍य मोबाइल भी बरामद हुए. बाल संरक्षण गृह में तीन मोबाइल फोन, दो मोबाइल चार्जर, पांच ईयरफोन मोबाइल की बैटरी और तंबाकू बरामद हुए.


जाली काटकर ऐसे पहुंचाया जा रहा था मोबाइल


अचानक हुई इस छापेमारी से अपचारियों में हड़कंप मच गया. दोनों अधिकारियों ने यहां पर हर कमरे में जाकर बाल अपचारियों के कमरों की तलाशी ली. आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक को वार्निंग भी दी है. बाल सुधार गृह में 50 बाल अपचारियों की क्षमता है. लेकिन वर्तमान में 170 अपचारियों को यहां पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह के बगल में गली में खिड़की खुलने की वजह से जाली काटकर सामान और मोबाइल अपचारियों के परिचित उन तक पहुंचा देते हैं.


Saharanpur Crime News: सहारनपुर में पड़ोसी प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को जान से मारा, नहर के पास मिला शव


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिला जज, एडीएम सिटी और उनके द्वारा बाल संरक्षण गृह में औचक निरीक्षण किया गया. इसमें तीन मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. इसके बाद यहां के एडमिनिस्‍ट्रेशन के लिए जिला जज की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बाल अपचारियों के कमरों को चेक किया गया है. उसके बाद ये सामग्री बरामद हुई है.  


ये भी पढ़ें -


UP Politics: पिता की चिट्ठी से लग रही अटकलों के बीच मुलायम सिंह से मिलेंगे आदित्य यादव, कही ये बड़ी बात