Gorakhpur News: प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से गोरखपुर भी हाई अलर्ट पर आ गया है. गोरखपुर के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं, लोगों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह शांति व्यवस्था बनाने के साथ सौहार्द भी कायम रखें. पीएसी के साथ ही रिजर्व पुलिस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है. गोरखपुर के घंटाघर से एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में रविवार को दोपहर फ्लैग मार्च निकाला गया, घंटाघर से पांडे हाता, हालसीगंज, रेती चौक, नखास समेत कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में जहां पुलिस लगातार देर रात से ही चेकिंग अभियान चला रही है तो वही डीजीपी के निर्देश पर रात से ही पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर है. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है, महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएसी और पुलिस लाइन के रिजर्व को डिप्लॉय किया गया है, जिससे किसी भी तरह की घटना न होने पाए.
एसपी सिटी ने लोगों से की ये अपील
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने आगे कहा कि गोरखपुर की जनता बहुत ही अमन-चैन पसंद है, उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल और उसके पहले भी किसी भी तरह के धार्मिक विद्वेष का मामला सामने नहीं आया है. यही व्यवहार आगे भी जारी रहेगा. सभी धर्म गुरुओं ने इस बात के लिए आश्वस्त किया है. एसपी सिटी ने आमजन से भी अपील की है कि वे सौहार्द कायम रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अथवा फैलाता है तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें, उन्होंने बताया कि गोरखपुर में शाम को भी पेट्रोलिंग की जाएगी.
एसपी सिटी ने आगे बताया कि प्रयागराज की घटना के बाद स्पेशल ड्यूटी भी लगाई गई है और थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट और चेकिंग का निर्देश दिया गया है. एसपी सिटी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा पहले से ही काफी चाक-चौबंद है, गोरखनाथ मंदिर के बाहर के एरिया को सेंसेटिव करार देते हुए समय-समय पर चेकिंग की जा रही है. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी को असुविधा नहीं होने पाए.
यह भी पढ़ें:-