Gorakhpur News: गोरखपुर में 'ऑपरेशन तमंचा-2' के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur Police: पुलिस ने बताया कि बेलघाट पुलिस को मुखबिर से अवैध असलहा मामले में दो आरोपियों गुड्डू कन्नौजिया और याघवेन्द्र यादव के आने की खबर मिली थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की.
Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में अपराधियों की शामत आ गई है. एडीजी (ADG) की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन तमंचा-02 अभियान' के तहत पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर की बांसगांव पुलिस ने गैंगस्टर (Gangster) में वांछित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. तो वहीं दूसरी घटना में बेलघाट पुलिस ने बाइक से जा रहे दो असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने दोनों घटनाओं का पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस सभागार में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बांसगांव थानाक्षेत्र के गैंगस्टर फरार पशु तस्कर राजेश लोना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. राजेश बांसगांव थाना क्षेत्र के कसिहार गांव का रहने वाला है और शातिर अपराधी है. वो पशु वध और पशु तस्करी मामले में वांछित चल रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर इसे विरुद्ध 14 (1) गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस को आरोपी की कई दिनों से तलाश थी.
दो अवैध असलहा तस्कर भी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि बेलघाट पुलिस को मुखबिर से अवैध असलहा मामले में दो आरोपियों गुड्डू कन्नौजिया और याघवेन्द्र यादव के आने की खबर मिली थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की. आज सुबह इनके बाइक से आने की खबर थी जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को इनके पास से दो अवैध तमंचा, कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
एडीजी अखिल कुमार के आपरेशन तमंचा के तहत इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. ये आसपास के जिलों में असलहा बेचते थे. इनकी पहचान बेलघाट थानाक्षेत्र के समहुतापुर के रहने वाले गुड्डू कन्नौजिया और जितवारपुर गांव के रहने वाले याघवेन्द्र यादव उर्फ बब्लू यादव के रूप में हुई है. इनके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे इनके नेटवर्क की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Heart Attack: कानपुर में जानलेवा बनी सर्दी, 6 दिन में 114 की हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक से मौत, 604 मरीजों का जल रहा इलाज