गोरखपुर, एबीपी गंगा। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और पथराव करने वाले उपद्रवियों की प‍ुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 22 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 50 संदिग्‍धों की तलाश है। पुलिस ने इस बवाल में शामिल लोगों के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने गए बवालियों के पोस्‍टर जारी किए हैं। आज उन पोस्‍टर को अलग-अलग मोहल्‍लों में पुलिसवालों ने चस्‍पा भी किया।


गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सीओ वीपी सिंह के नेतृत्‍व में पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील इलाकों में प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं। शहर के शाहमारूफ, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर, पाण्‍डेयहाता, नखास चौक, खूनीपुर, बक्‍शीपुर और हाल्‍सीगंज में पुलिस ने पोस्‍टर चस्‍पा किये। सीओ कोतवाली वीपी सिंह के साथ तहसीलदार सदर डा. संजीव द‍ीक्षित, शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार भी मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि पोस्टर को जगह-जगह दीवार पर चिपकाया जा रहा है, जिससे पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की शिनाख्त हो पाये और आम जनमानस भी उनकी पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को दे। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जिससे वे भविष्य में फिर दोबारा ऐसी गलती न करें। उन्‍होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ये आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि निर्दोष और अमन पसंद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।


पुलिस ने दर्ज किए तीन केस
शुक्रवार को हुये बवाल व प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। यहां तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। दो मुकदमा पुलिस ने और एक मुकदमा भीड़ के हमले में घायल हुए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। माहौल बिगाड़ने वाले 50 आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित किया है।