Gorakhpur: छात्रावास खाली कराने के आदेश पर सीएम योगी से मिलने निकले छात्र, बीच रास्ते रोके गए
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रावास खाली कराए जाने के बाद आक्रोशित छात्र सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखनाथ मंदिर जा रहे थे जिन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) से मिलने गोरखनाथ मंदिर जा रहे छात्रावास के स्टूडेंट्स को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ तरंग ओवरब्रिज के नीचे रोक दिया. दीनदयाल उपायध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के छात्रावास में दो दिन पहले दो छात्र गुटों के बीच फायरिंग और आगजनी की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नाथ चंद्रावत छात्रावास (Chandrawat Hostel) को मरम्मत के उद्देश्य से खाली करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद से ही छात्रों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वे वैध रूप से छात्रावास में रह रहे हैं. अब उन्हें छात्रावास खाली करने के लिए कहा जा रहा है.
केवल चार-पांच छात्रों को गोरखनाथ मंदिर जाने की इजाजत
छात्रों का आरोप है कि बगैर किसी नोटिस के उन्हें छात्रावास खाली करने का फरमान सुना दिया गया है. जबकि वे लोग हास्टल का शुल्क जमा कर वैध रूप से रह रहे हैं. ऐसे में उन्हें कहा जा रहा है कि वे अब किराए पर कमरा लेकर रहें. ऐसे में उनके सामने पढ़ाई-लिखाई का संकट खड़ा हो गया है. वे अपने अस्थायी आवास की मांग कर रहे हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में बुधवार की रात दो छात्र गुटों के बीच फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. उधर, अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडेय का कहना है कि बड़ी संख्या में छात्रावासी गोरखनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे. उन्हें तरंग ओवरब्रिज के नीचे रोका गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों को समझाया गया है कि वे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अपनी बात चार-पांच की संख्या में जाकर रखें.
छात्रावास के कमरे में बदमाशों ने लगाई थी आग
बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में बुधवार को देर रात दो गुटों में मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस दौरान दो छात्रावास के एक-एक कमरों में बदमाशों ने आग भी लगा दी. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग की. एनसी (नाथ चन्द्रावत) हॉस्टल में कैंप कर रही पीएसी भी फायरिंग के बाद हरकत में आ गई. देर रात गोली चलने और आगजनी होने की सूचना पाते ही कैंट पुलिस के साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने इस मामले में वार्डन की तहरीर पर हिमांशु सिंह और यशपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.