Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस चलाएगी अभियान, अब बिना हेलमेट बाइक से शहर में एंट्री नहीं, जानें पूरी खबर
Helmet Safety: ये देखा गया है कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर बाइक सवारों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती है. इसी को देखते हुए गोरखपुर में हेलमेट पर कड़े प्रतिबंध लगने जा रहा है.
UP News: बाइक चलाने वालों लिए हेलमेट बेहद जरुरी है. बाइक सवार के हेलमेट पहने होने पर दुर्घटना होने की स्थिती में ज्यादातर लोग बच जाते हैं. साथ ही देश के हर राज्य और शहर में हेलमेट पहनना अनिवार्य है. मगर अब से गोरखपुर शहर में बिना हेलमेट के बाइक सवारों को एंट्री नहीं मिलेगी. शहर के सभी प्रवेश के रास्तों पर बुधवार सुबह आठ बजे से ही पुलिस की टीम हेलमेट की चेकिंग करेगी.
बिना हेलमेट जुर्माना वसूला जाएगा
पुलिस चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारों से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही कुछ दिनों के बाद इनके शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में प्रभारी एसएसपी, एसपी सिटी ने आदेश जारी करके इस नियम का पालन सख्ती से कराएगी की बात कही.
हेलमेट पर अभियान चलाने का फैसला
खबरों के मुताबिक, सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट पर अभियान चलाने का फैसला गोरखपुर के एसपी सिटी ने लिया है. उनका मानना है कि जुर्माने के बाद ही शहर में कई ऐसे लोग हैं, जो जान की सुरक्षा की सोच छोड़कर हेलमेट की अनदेखी करते हैं. इसे देखते हुए बिना हेलमेट के शहर में एंट्री करने पर ही रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया है कि वे बिना हेलमेट वालों को तेल नहीं दें. पेट्रोल पंप के कैमरों की मदद से भी बिना हेलमेट वालों का चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा.
गौरतलब है कि बाइक से सड़क दुर्घटना में ज्यादतर लोगों की मौत हेलमेट न लगाने की वजह से होती है. वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियम बताए जा रहे हैं.
UP Weather Forecast: यूपी में आज भी इन जगहों पर हो सकती है गरज के साथ बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल