(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur Politics: गोरखपुर में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने की बैठक, लोकसभा चुनाव पर हुई ये चर्चा
UP BJP News: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने गोरखपुर में एक बैठक की जहां नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव समेत जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें सुनील बंसल ने बीते विधानसभा और विधान परिषद चुनाव का फीडबैक लिया. इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और संगठन की संरचना को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बैठक में नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. कुछ बूथ जहां पर बूथ कमेटियां नहीं है, वहां भी एक-दो महीने में बूथ को एक्टिव करने पर चर्चा हुई. बूथ इकाई के साथ पन्ना प्रमुख को स्थायी संरचना में ले लिया गया है.
बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र की बैठक गुरुवार को बेनीगंज पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई. आगामी कार्यक्रमों के साथ बीते विधानसभा और विधान परिषद चुनाव की समीक्षा के साथ संगठन की संरचना को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में सभी क्षेत्र के पदाधिकारी, सभी 12 जनपदों के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी, सभी सातों मोर्चों के क्षेत्र के अध्यक्ष और चुनाव में पार्टी की क्या भूमिका रही. उनके अनुभव कैसे रहे. आगामी एक-दो कार्यक्रम पर चर्चा हुई. तीन घंटे का चर्चा का सत्र पूरा किया है. जो कमी रह गई है, संगठन की संरचना की मजबूती के लिए चर्चा हुई है.
इसी बीच पार्टी ने अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से अधिक से अधिक कार्यकर्ता देशभर में पार्टी से जुड़ें, इसके लिए माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम भी पार्टी चला रही थी. अनेक प्रकार के अभियान और कार्यक्रम इसमें चल रहे थे.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र की बैठक हुई. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल बैठक में उपस्थित रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव के बाद आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की. पिछले चुनाव की समीक्षा की. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी और अधिक गतिशील बनाने पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से आगे अनेक कार्यक्रम आयोजित होने हैं उसे लेकर भी चर्चा हुई है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार