Gorakhpur Prank Video: गोरखपुर में मिकी माउस व टेडी बियर (Mickey Mouse) बनकर प्रैंक (Prank) और स्टंट करने का शौक एक युवक को महंगा पड़ गया. गुजरती ट्रेन के बीच रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर पटरियों के बीच प्रैंक करने वाले इस सिरफिरे युवक को आरपीएफ (RPF) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीन दिन पहले गोरखपुर (Gorakhpur) की एक रेलवे क्रांसिंग पर मिकी माउस की ड्रेस में रेलवे क्रासिंग के बीच में प्रैंक का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें गुजरती ट्रेनों के बीच ये युवक प्रैंक कर रहा था. जिसके बाद आरपीएफ (RPF) ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है. यहां के एयरफोर्स रोड जाने वाले मार्ग के नंदानगर क्रासिंग संख्या 157 पर 22 जनवरी को एक युवक का मिकी माउस टेडी बियर की ड्रेस में एक युवक का प्रैंक करते हुए वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद रेलवे के आलाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अज्ञात युवक के खिलाफ आरपीएफ के छावनी स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरपीएफ आरोपी की तलाश में जुट गई. इसके बाद 23 जनवरी को आरपीएफ ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक सूरज ने दी प्रैंक पर सफाई
आरोपी युवक की पहचान गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के कूड़ाघाट के रहने वाले 22 साल के सूरज कुमार के रूप में हुई हैं. आरोपी सूरज ने सफाई देते हुए कहा कि फाटक पार करते समय जब वो बीच में पहुंचा तो फाटक बंद हो गया. इस दौरान ट्रेन गुजरने लगी. उसकी मिकी माउस की पोशाक को देखकर ट्रेन में बैठे यात्री हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे. उन्हें खुश करने के लिए उसने भी हाथ हिला दिया. हालांकि उसे बाद में पता चला कि उसके खिलाफ इस अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरोपी ने बताया क्यों किया ऐसा प्रैंक
आरोपी सूरज ने कहा कि वो नौकरी करता है. लोगों को हंसाने के लिए वो मिकी माउस की वेशभूषा में निकलता है. उसे देखकर लोग खुश होते हैं. वे लोगों की खुशी के लिए इस तरह की वेशभूषा में निकलता है. उसने बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखने के बाद उसे इस तरह मिकी माउस का रूप रखने का ख्याल आया. इसके बाद उसने ड्रेस बनवाई. उसका एक यू-ट्यूब चैनल भी है. उसने कहा कि लोगों को हंसाने के दौरान उसे कई बार मुश्किलों से भी गुजरना पड़ता है लेकिन उसके परिवार और शुभचिंतक उसका साथ देते हैं. वो लोगों को हंसाते रहेगा. इन बातों से डरकर ये काम नहीं छोड़ेगा क्योंकि उसका मकसद गलत नहीं है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कैंट स्टेशन के पास एक युवक द्वारा मिकी माउस व टेडी बियर बनकर अराजकता करने की सूचना मिली. जिसके बाद उस युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर एसीजेएम रेलवे की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया मंदिर नहीं जाने का एलान, कहा- 'जहां भेदभाव हो वहां...'