Gorakhpur News: गोरखपुर में पेशी पर आया कैदी हुआ फरार, पिता और भाई की हत्या के आरोप में जेल था बंद
UP News: गोरखपुर में जेल से पेशी के लिए आया कैदी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी पिता और भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में जेल से पेशी पर आया कैदी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया. प्रापर्टी और शराब की लत में उसने 11 साल पहले पिता की हत्या कर दी थी. तीन साल पहले जब वो जमानत पर छूटकर बाहर आया, तो अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. फरार आरोपी और सिपाही के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गोरखपुर के मंडलीय कारागार में पिता और भाई की हत्या के आरोप में बंद सिकरीगंज के बारी गांव के रहने वाले सोनू सिंह को सोमवार को पेशी पर कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान वो दीवानी कचहरी से फरार हो गया. शाम को गिनती के दौरान उसके भागे का पता चला. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही राजरतन को सस्पेंड कर दिया गया. हत्यारोपी सोनू सिंह और सिपाही राजरतन के खिलाफ भी कैंट थाने में केस दर्ज किया गया है.
पेशी के लिए अदालत लाया गया था आरोपी
बताया जा रहा है कि सोनू सिंह को सोमवार को सुबह 10 बजे कैदी वाहन से दीवानी कचहरी में पेशी पर लाया गया था. इसके बाद जब कैदियों को वाहन से लॉकप में ले जाया जाने लगा, तभी वह फरार हो गया. वाहन में बैठाने के दौरान गिनती में जब एक कैदी कम पाया गया, तो सोनू सिंह के फरार होने के बारे में पुलिस को पता चला. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
सिकरीगंज के बारी गांव के रहने वाल सोनू सिंह ने 3 साल पहले बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या के आरोप में जेल में बंद रहा है. उसने 11 साल पहले पिता की भी हत्या कर दी थी. प्रापर्टी की लालच और शराब के नशे में उसने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि 11 साल पहले उनसे अपने छोटे भाई इंस्पेक्टर सिंह के साथ मिलकर पिता नित्यानंद सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को जमीन में दफना दिया था.
तीन साल पहले की थी भाई की हत्या
बड़े भाई बालेन्द्र सिंह ने दोनों भाईयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. शराब के आदी सोनू सिंह को उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ छोड़कर मायके चली गई. नित्यानंद सिंह के चार बेटे रहे हैं. इनमें सोनू सिंह तीसरे नंबर पर रहा है. अक्टूबर 2021 को उसने अपने भाई बालेन्द्र सिंह की हत्या कर दी थी. दूसरे नंबर के भाई बबलू सिंह ने बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की हत्या के पांच साल पहले नदी में कूदकर जान दे दी थी.
ये भी पढ़ें: नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की तारीफ, बोले- बड़ी हिम्मत से...