Gorakhpur  News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक के बाद एक हो रही पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला रविवार की देर रात का है. 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश तौफीक अहमद को गोरखपुर की बेलघाट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. गोरखपुर में उसके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज रहे हैं.


चेकिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़


दरअसल गोरखपुर की बेलघाट पुलिस रविवार की देर रात रतनीढाला आजमगढ़ मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया. दूसरी ओर से बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, तो बदमाश बाइक लेकर गिर गया. पुलिस ने उसे पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बदमाश की पहचान तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू 35 वर्ष के रूप में हुई है. वो आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज रजौड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. आरोपी बड़हलगंज थाने में गैंगस्टर में वांछित रहा है.


Gautam Buddh Nagar: अगर आपके बच्चे की School Bus में है कोई कमी, तो फौरन इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत


तौफीक अहमद पर दर्ज कई केस


बता दें कि तौफीक अहमद पर बड़हलगंज थाने में दो मुकदमें गैंगस्टर एक्ट और आईपीसी की धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 307 के तहत मुकदमा दर्ज रहा है. इसके अलावा बड़हलगंज थाने में आईपीसी की धारा 307, 41, 411 के तहत दो मामले दर्ज रहे हैं. बेलघाट थाने में आईपीसी की धारा 307, 41, 411 और आईपीसी की धारा 3/25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा पंजीकृत रहा है.


पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश


गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि देर रात थाना बेलघाट में एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की है. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. ये बदमाश पूर्व में गैंगस्‍टर और गो-तस्करी में वांछित रहा है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित रहा है. इसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


UP Sarkari Naukri: यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर परीक्षा 2022 के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, 9 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती