गोरखपुर: वैश्विक महामारी के काल में दिवाली के त्‍योहार को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह से सजग है. शासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर मिठाई की दुकानों पर गुणवत्ता के साथ सोशल डिस्‍टेंसिंग का सख्‍ती के सा‍थ पालन कराने के निर्देश हैं. ऐसे में एसडीएम सदर के नेतृत्व में फूड विभाग की टीम ने शहर की दो प्रतिष्ठित दुकानों और उनके गोदाम पर छापेमारी की. यहां पर मिठाईयों में खराब गुणवत्ता के साथ कोविड-19 और सोशल डिस्‍टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ते देखा गया.


मनमानी कर रहे हैं दुकानदार
गोरखपुर के बाजारों में धनतेरस और दिवाली से पहले खूब रौनक दिखाई दे रही है. ऐसे में शासन की ओर से वैश्विक महामारी में कोविड-19 के नियमों के पालन के निर्देश और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, इसके बावजूद दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. एक तो दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी ख्‍याल नहीं रखा जा रहा है. तो वहीं ग्राहकों को बेची जाने वाली मिठाई में भी खराब गुणवत्ता की शिकायत मिल रही है.


छापेमारी के दौरान मचा हड़कंप
गोरखपुर के एसडीएम सदर आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्‍व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बेतियाहाता के प्रसिद्ध मिठाई की दुकान ऋद्धि-सिद्धि और पार्क रोड पर सुखसागर की दुकान और गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की. दिनभर चली कार्रवाई के बाद यहां से भारी मात्रा में मिठाईयों की सैंपलिंग की गई. छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया. वहां पर अधिकारियों को सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. तो वहीं मिठाईयां की गुणवत्‍ता में भी खामियां मिलीं.


सील की कार्रवाई भी हो सकती है
गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि भारी मात्रा में मिठाइयों की सैंपलिंग की गई है. उन्‍होंने बताया कि प्रथम दृष्‍टया जिन भी मिठाइयों में खराबी मिली है, उसे नष्‍ट करा दिया गया है. इसके साथ ही सैंपलिंग भी की गई है. उन्‍होंने बताया कि दुकानदारों के सैंप‍िलिंग का इंतजार किया जा रहा है. गुणवत्‍ता खराब मिलने पर सीज की कार्रवाई भी की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि शहर की आबादी 10 लाख है. कोरोना का काल चल रहा है. हम सबकी जिम्‍मेदारी बनती है कि हम लोगों की सेहत का ख्‍याल रखे. दोनों दुकानों पर छापेमारी की गई है. कोविड प्रोटोकाल के साथ हाईजीन मेंटन नहीं हो रहे हैं. प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सील भी कर सकते हैं. जो हिदायत दी हैं, उनका कल तक पालन करते हुए नहीं देखा जाएगा, तो सील की कार्रवाई भी कर सकते हैं.



दुकानदार भी रखें ख्याल
गौरव सिंह सोगरवाल ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन के निर्देश के सा‍थ लाभ कमाने के चक्‍कर में खराब गुणवत्‍ता और मिलावटी सामान न खिलाएं. शासन ने निर्देश मिल गए हैं, सख्‍त कार्रवाई करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सभी लोग दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में दुकानदार भी इस बात की सावधानी रखें कि त्‍यौहार खुशी-खुशी मन सके.



यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं बाजार, मिलावट की आशंका को देखते हुए बदल गया है ट्रेंड


गोंडा: दीपावली महोत्सव प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, जानें- कैसे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहे हैं लोग