गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 18 लाख रुपए बरामद, हिरासत में आरोपी युवक, पूछताछ कर रही GRP
UP News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा एक युवक के पास से 18 लाख रुपये बरामद किए गए. आरोपी को जीआरपी ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Gorakhpur News: गोरखपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ही पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी ने गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 9 से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास बैग में 18 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने जब आरोपी से रुपए के बारे में पूछताछ की, तो उसके बारे में सही जानकारी नहीं दे सका. आरोपी युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
गोरखपुर जीआरपी के सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय हमराहियों के साथ प्लेटफार्म पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पश्चिमी छोर से एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया. उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग को चेक किया गया, तो जांच में उसके बैग से 18 लाख रुपए बरामद हुए.
18 लाख रुपये हुए जप्त
शख्स के पास से बैग में 500 और 100 की 36 गड्डियां बरामद हुईं. बैग में बरामद रुपए के बारे में आरोपी युवक कुछ जानकारी नहीं दे पाया. इसके साथ ही वो वैध कागजात भी दिखा नहीं सका. लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए जारी गाइड लाइन के उल्लंघन को देखते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही उसके पास से बरामद 18 लाख रुपए को जप्त कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
क्या बोले जीआरपी के सीओ विनोद सिंह
जीआरपी सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के पालन के क्रम में फ्लाइंग स्क्वायड, आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में 7 मई को एसएसपी नितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय ने हमराहियों के साथ प्लेटफार्म नंबर 9 पर 18 लाख रुपए की बरामदगी की है. आरोपी इन रुपए को लेकर कोलकाता जा रहा था. उसके पास से जनरल क्लास का टिकट मिला है. इसे ये रुपए कोलकाता में किसी को देने थे. आरोपी की पहचान गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के सोनबरसा के रसूलपुर के रहने वाले दीपराज गुप्ता के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में BJP विधायक का जमकर हुआ विरोध, सोशल मीडिया पर Video वायरल, जानें पूरा मामला