Chhath Mahaparva: छठ महापर्व पर दिल्‍ली और मुंबई से यूपी-बिहार जाना यात्रियों के लिए जंग जीतने जैसा हो गया है. ट्रेनों में खचाखच भीड़ की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर दो पर दोपहर 12 बजे पहुंची बाघ एक्‍सप्रेस बिहार की ओर जानेवाली है. ट्रेन में घुसने के लिए यात्री संघर्ष करते दिखे. स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन में भारी भीड़ थी. आरक्षित सीट वाले यात्री भी इमरजेंसी विंडो से घुसते हुए नजर आए.


छठ के लिए दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़


अर्जुन कुमार साहू दिल्‍ली से ब्रेक जर्नी कर परिवार के साथ गोरखपुर पहुंचे हैं. बिहार जाने के लिए बाघ एक्‍सप्रेस की इमरजेंसी विंडो से जान जोखिम में डालकर घुसने को मजबूर हो गए. छठ स्‍पेशल ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे एक अन्य यात्री बताते हैं कि अंदर घुसने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा. मुन्‍नी शर्मा हिसार से छपरा छठ मनाने के लिए अकेले जा रही हैं. उन्होंने बताया कि बाघ एक्‍सप्रेस का स्‍लीपर क्‍लास खचाखच भरा हुआ है. अंदर घुसने में का‍फी दिक्‍कत हुई.


बाघ एक्‍सप्रेस से बिहार जानेवाले यात्रियों का छलका दर्द


एक अन्य यात्री ने बताया कि 72 लोगों की सीट वाले कोच में 7200 यात्री सफर कर रहे हैं. दिल्ली से सीवान जा रहे राजेश ट्रेनों का टिकट नहीं मिलने की वजह से यात्रा को ब्रेक करना पड़ा. उन्‍होंने प्रत्‍येक सदस्‍य के लिए 900 रुपए खर्च कर टिकट लिया है. प्रीति चौधरी दिल्‍ली से सीवान छठ मनाने परिवार के साथ आईआरसीटीसी की बस से गोरखपुर पहुंची हैं.


पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ के लिए कुल 62 स्‍पेशल ट्रेनें अलग-अलग स्‍टेशनों से चलाई जा रही हैं. 44 पूजा स्‍पेशल ट्रेनें गोरखपुर से होकर चल रही हैं. छठ पर्व के लिए ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. उन्‍होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्‍यान पूर्वोत्तर रेलवे रख रहा है. उन्‍होंने बिहार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी कि सामान्‍य ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर स्‍पेशल ट्रेन का आरक्षित टिकट हासिल करने की कोशिश करें. 


UP Crime: बस्ती में परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, पिता को बचाने में मासूम की गई जान, पांच के खिलाफ मुकदमा