UP News: गोरखपुर (Gorakhpur) का रामगढ़ताल थाना (Ramgarh Taal Thana) क्षेत्र एक बार फिर स‍ुर्खियों में है. इस बार गोरखपुर पुलिस (Police) ने इस थाना क्षेत्र के शहीद अशफाक उल्‍लाह खान चिडियाघर के पीछे मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों पूर्व में 32 लाख रुपए की लूट में जेल जा चुके हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लुटेरों ने फायर झोंक दिया. बचाव करते हुए पुलिस की टीम ने ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है.


क्या है मामला?
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के शहीद अशफाक उल्‍लाह खान चिड़ियाघर के पास स्वाट टीम, एसओजी और रामगढ़ताल थाने की पुलिस की लुटेरों के साथ देर रात एक बजे मुठभेड़ हुई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैंट और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई तीन लूट की घटनाओं में वांछित दो शातिर लुटेरे वहां से जाने वाले हैं. इसी बीच पुलिस टीम ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर के रहने वाले मनोज (30 वर्ष) और बेलघाट थाना क्षेत्र के सिंधवान के रहने वाले अजीत उर्फ सोनू बाबा (36 वर्ष) के रूप में हुई है.  


UP Politics: नाराज आजम खान ने अखिलेश यादव के दूत से मिलने से क्यों किया इनकार, क्या बनाएंगे नई पार्टी?


क्या हुआ बरामद?
गोरखपुर की कैंट और रामगढ़ताल पुलिस को इनकी लूट की कई घटनाओं में तलाश रही है. दोनों लुटेरों रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई 32 लाख रुपए की लूट में जेल जा चुके हैं. लुटेरे मनोज के ऊपर कैंट, रामगढ़ताल और चि‍लुआताल थाने में हत्‍या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. वहीं अजीत उर्फ सोनू बाबा के ऊपर कैंट, रामगढ़ताल और चिलुआताल थाने में हत्‍या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एनकाउंटर में पुलिस को लुटेरों के पास से चोरी की एक बाइक, 32 बोर की पिस्‍टल, 32 बोर का जिंदा कारतूस, एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा और एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, लूट का एक मोबाइल और लूट के तीन लाख रुपए बरामद हुए हैं.  


क्या बोले एसएसपी?
गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि देर रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में दो बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है. दोनों अस्‍पताल में इलाजरत हैं. दोनों पूर्व में लूट की मामले में जेल जा चुके हैं. हाल में थाना रामगढ़ताल और कैंट में तीन लूट में वांछित चल रहे थे. उनके पास से तीन लाख रुपए लूट के पिस्‍टल, तमंचा, बाइक और लूट का मोबाइल बरामद हुआ है. प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Baghpat News: बागपत में चर्च के पादरी ने अश्लील वीडियो दिखाकर दलित छात्रा के साथ किया दुष्कर्म