Gorakhpur News: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने भी अनोखी पहल की. रामगढ़ ताल के नौका विहार पर 15 अगस्त की शाम को अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां पर जुटे एक लाख से अधिक लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान जन गण मन और राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गान किया. पहली बार रामगढ़ ताल पर इस तरह का अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है, जो अपने आप में ही एक कीर्तिमान है.


रामगढ़ ताल के नौका विहार पर एडीजी अखिल कुमार, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह समेत तमाम आला अधिकारियों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत पर तिरंगा लहरा कर लोगों का उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर लाखों की संख्या में जुटे लोगों ने भारत मां की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. इस आयोजन में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. 


गोरखपुर ग्रामीण विधायक ने कही ये बात


गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रामगढ़ ताल की छटा इतनी खूबसूरत दिखने लगी है. अगले 3 से 4 वर्षों में रामगढ़ ताल और भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा. देश ही नहीं विदेश सभी पर्यटक अब यहां पर आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रामगढ़ ताल पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का आयोजन हो रहा है. ऐसा पहली बार है जब एक लाख से अधिक लोग हाथ में तिरंगा लेकर रामगढ़ ताल के नौका विहार पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन कर रहे हैं. यह अद्भुत नजारा देखकर कोई भी देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाएगा. देशवासियों के साथ ही गोरखपुर वासियों के लिए भी आज का दिन बहुत ही खास है.


विकास प्राधिकरण के वीसी ने दी ये जानकारी


गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर रामगढ़ ताल के नौका विहार पर एक लाख से अधिक लोगों को हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान जन गण मन और राष्ट्रगीत वंदे मातरम वंदे मातरम का गान करने का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा कि उम्मीद से अधिक लोग इस अनोखे रिकॉर्ड में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक लाख लोगों को रिकॉर्ड में शामिल होना था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि डेढ़ से दो लाख लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं. यह अपने आप में रामगढ़ ताल पर पहला आयोजन है. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया जाएगा. 


गोरखपुर का रामगढ़ ताल की छटा ही निराली दिख रही है. पूरा माहौल तिरंगा में हो गया है. भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे हर तरफ गूंजते दिखाई दे रहे हैं. युवाओं का जोश तो देखते ही बन रहा है. महिलाएं और बच्चे भी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में पीछे नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन में जाति-धर्म की सीमाओं को तोड़ दिया है. सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हर कोई देशभक्ति के इस आयोजन में खुद को भागीदार बनाने के लिए आतुर दिख रहा है.


ये भी पढ़ें-